ओमान तट के पास एक तेल टैंकर समुद्र में पलट गया है, जिस पर 13 भारतीय समेत कुल 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। भारतीयों समेत ये सभी लापता हैं। यह घटना सोमवार (15 जुलाई) की है। इस पर 13 भारतीयों के सवार होने की बात अब सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के पास पलटने के बाद कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर के 13 भारतीय नागरिकों सहित कुल 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए। ओमानी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सल्तनत के समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने कहा कि पलटने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।
मंगलवार को एक बयान में MSC ने जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की। डुक्म के पोर्ट टाउन के पास रास मद्रकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में तेल से भरा टैंकर पलट गया। क्रू मेंबर्स की तलाश में दो दिनों से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है। उसने कहा कि इसमें 16 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिसमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं। बयान में कहा गया, “जहाज के चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए MSC ने कहा कि सोमवार को बंदरगाह शहर दुकम के पास रस मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में “कोमोरोस के झंडे वाला तेल टैंकर पलट गया”। अभी सभी 16 क्रू मेंबर कहां हैं और किस हाल में हैं अभी तक किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।