Sunday, May 19, 2024
Homeखबरेंरीवा से रानी कमलापति तक समर स्‍पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से

रीवा से रानी कमलापति तक समर स्‍पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से

भोपाल। गर्मियों में स्‍कूल की छुटि़टयों और शादी-व्‍याह के कार्यक्रम के चलते इन दिनों रेवांचल एक्‍सप्रेस में भारी भीडभाड देखी जा रही है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक किया जाना है। समर स्पेशल ट्रेन का नंबर 02173 है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:15 बजे रवाना होगी और विदिशा, बीना, सागर दमोह मुड़वारा, कटनी, मैहर और सतना होते हुए सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। शनिवार को ही दोपहर 12:30 बजे समर स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होकर रात 9:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन के आठ स्टॉपेज दिए गए हैं। यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, मुड़वारा, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments