Viral Video: भाई-बहन के बीच की लड़ाई सभी जानते है है। पर सच ये भी है कि भले ही दोनों चाहे जितना लड़ाई करें, लेकिन अंत में एक हो जाते हैं। यही नहीं मुसीबत आने दोनों जान की बाजी लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात का सबूत है। मानसून में ऐसे कई वीडियो नजर आते हैं, जब पानी का तेज बहाव जिंदगियों को अपने साथ बहा ले जाता है, जो खुशकिस्मत होते हैं वो बच जाते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक बहन की ऐसी ही दिलेरी का कमाल है।
इस वीडियो को शेयर किया है जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने, जिसमें पानी की तेज बहाव में फंसा एक बच्चा नजर आ रहा है। उसे बचाने के लिए एक बहन पानी की धार से डरे बगैर उसे कस कर पकड़े रहती है। बहन तब तक हिम्मत नहीं हारती, जब तक दूसरे लोग उन्हें पकड़कर बाहर निकालने नहीं आ जाते। आखिरकार बहन अपने भाई और खुद की जान बचाने में कामयाब रहती है।
छोटे भाई को मुसीबत में देखकर बहन ने जो किया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। ट्विटर सहित सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते की गवाही देता एक वीडियो सामने आया है। इस क्लिप में लाल टी शर्ट पहने छोटा बच्चा, झरने के बीच फंसा दिखाई दे रहा है। पानी का बहाव और नीचे दिख रहा खाई काफी गहरा है। मालूम होता है कि बच्चा खेल-खेल में बच्चा वहां पहुंच गया है। लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोई… बच्चा मजबूती से चट्टान को पकड़े लटका होता है तभी उसकी बहन वहां उसे ऊपर ले जाने की कोशिश करते लगती है। ये देखकर आस-पास खड़े लोग उनकी मदद करने लग जाते हैं।
देखें वायरल वीडियो-
बहन की इस हिम्मत को लोग जी भरकर सलाम कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि, बहन मां का ही दूसरा रूप होती है। एक यूजर ने लिखा कि, ऐसी बहन को सलाम है। एक यूजर ने लिखा कि, सबको ऐसी ही बहन मिलना चाहिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस क्लिप को 11 जुलाई को पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 36 सेकंड के इस क्लिप को देखने वाले लोग महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- बहुत बहादुरी का काम। दूसरे ने कहा- बढ़िया रेस्क्यू।