Sunday, September 8, 2024
Homeखबरेंस्‍वच्‍छता अभियान के साथ मतदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

स्‍वच्‍छता अभियान के साथ मतदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा सभी विभागों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सभी विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग एवं जागरूकता रैली के माध्यम से सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय भूषण ने छात्रों को मतदान के लिए शपथ दिलाई और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीतेश कुमार सिंह ने बच्चों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पेड़ों पर सकोरे लगाए। सेक्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे, एसजीएसयू के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। यूनिवर्सिटी नेशनल कैंपर एवं कैंपस एंबेसडर मेघा परिहार, स्टेट कैंपर एवं कैंपस एंबेसडर सोनम पटेल, वरिष्ठ छात्र सागर वर्मा, आर्यन त्रिपाठी, महक खान, प्राची सेन, अंजलि यादव, रीना चौधरी समेत कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्र उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।

क्विज़ व पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन का भी हुआ आयोजन


राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार तीन दिवसीय मतदाता जागरुकता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा थीम पर स्वयंसेवकों ने अवधपुरी शांति भवन परिसर की साफ सफाई करते हुए स्थानीय रहवासियों को स्वच्छता की आदत अपनाने का संदेश दिया। इसी क्रम में अभियान के दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे कैंटीन एवं लाइब्रेरी में एकत्रित विद्यार्थियों से लोकसभा आम चुनावों व मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थी जिन्होंने अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही दिए उन्हे पुरस्कार रूप में आरएनटीयू एनएसएस की मैग्जीन भेट की गई। इसके साथ ही यूथ फॉर सेवा के भोपाल जिला समन्वयक अतर साहू जी की मुख्य उपस्थिति तथा दलनायक अविनाश कुमार, दलनायिका ऋषिका रघुवंशी, सहदलनायक शिवेंद्र राजपूत, स्वच्छता एंबेसडर अपर्णा पटेल, अभयशंकर, एवं आदर्श कुमार के नेतृत्व में अवधपुरी के विद्यासागर चौराहा एवं न्यू फोर्ड कॉलोनी के -अध्यक्ष अनिता गोर, कोशा अध्यक्ष विरागन, उपाध्यक्ष विनीता उइके एवं वहां के लोगों के साथ उपस्थित युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई।

मतदाता जागरुकता रैली आयोजित


इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा मतदाता जागरुकता व स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया। वहीं अभियान के अंतिम दिन पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन कर विद्यार्थियों में मतदान के प्रति कर्तव्य की भावना का प्रसार किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रजनी कांत व कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह, डॉ रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका स्टेट कैंपर सोनिया मीना व कोर टीम के सदस्य सचिन कुमार, अवनी रघुवंशी, रौशन कुमार, ज्योति कुमारी इत्यादि की रही।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group