Thursday, August 7, 2025
Home Blog Page 25

शुरुआत में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, निवेशक चिंतित – वैश्विक तनाव और टैरिफ खतरे का असर

0

व्यापार : घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को नकरात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115.04 अंक गिरकर 80,903.68 पर, जबकि निफ्टी 18.20 अंक गिरकर 24,704.55 पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर आ गया।

ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत… खिलाड़ियों के लिए भी एक यादगार संदेश

0

नई दिल्ली : शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. ओवल में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी को अपने नाम किया. भारतीय खिलाड़ियों ने सेटबैक लगने से पहले जबरदस्त फाइटबैक किया और इंग्लैंड को 6 रनों से शिकस्त दी. ये शानदार जीत दुनिया ही नहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भी एक मैसेज है. ये संदेश उन खिलाड़ियों के लिए है जो खुद को टीम से बड़ा समझने लगे हैं.

तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज को कई वजहों के याद किया जाएगा. इसकी गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज में होगी. हारी हुई बाजी को कैसे अपने नाम किया जाता है, ऐसे भी इस सीरीज को याद किया जाएगा. ये काम सिर्फ भारत ने ही इंग्लैंड ने भी किया. इस सीरीज ने बता दिया कि असली क्रिकेट तो टेस्ट क्रिकेट ही है और ये अब भी जिंदा है. 5 मैचों की सीरीज के आखिरी दिन जब फैसला आए तो उससे अंदाजा लगाया जा सकता है ये श्रृंखला कितनी रोमांचक रही होगी.

इस सीरीज को खिलाड़ियों का देश के प्रति जो प्रेम है उसके तौर पर भी जाना जाएगा. बात चाहे ऋषभ पंत की हो या क्रिस वोक्स की. पंत पैर में चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे तो वोक्स कंधा टूटने के बाद भी अपने देश को जीत दिलाने के लिए मैदान पर आए. इस सीरीज को मोहम्मद सिराज के जज्बे के लिए भी याद किया जाएगा. टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर रहा. उसने 23 विकेट अपने नाम लिए.

सिराज के जज्बे को सलाम

भारत और इंग्लैंड की ओर से सिर्फ दो ही तेज गेंदबाज थे जो पांचों मैच खेले. इसमें इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और भारत के सिराज थे. सिराज आखिर तक लड़े. 1100 से ज्यादा गेंदे फेंकी. उनके इस जज्बे और प्रदर्शन ने दिखा दिया कि उनकी डिक्शनरी में वर्कलोड मैनेजमेंट शब्द ही नहीं है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज लंबी होती है, लेकिन सिराज को देखकर ऐसा लगा ही नहीं. उन्होंने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की चौथी पारी में 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. ये साबित करता है उन्होंने इस मैच में पूरी जान लगा दी.

वो सिराज जो चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच टपकाकर विलेन बनने जा रहे थे वो पांचवें दिन इंग्लैंड के 4 में से 3 विकेट निकालकर टीम इंडिया की जीत के हीरो बन गए. 31 वर्षीय सिराज की हर एक गेंद में जान नजर आ रही थी. हर बॉल विकेट टेकिंग लग रही थी. विकेट के आसपास से Ooh और Aaah की आवाज आ रही थी. सिराज के रन अप और जोश को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो सीरीज का पांचवां मैच खेल रहे हैं.

पैस अटैक को लीड कर छा जाते हैं सिराज

सिराज का प्रदर्शन और भी निखर जाता है जब वो टीम इंडिया के पेस अटैक को लीड करते हैं. जसप्रीत बुमराह के रहते सिराज ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 64 विकेट मिले हैं. इसमें से 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली और 11 में हार, जबकि 4 मुकाबले ड्रा रहे. वहीं, बुमराह के बिना सिराज ने 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49 विकेट लिए. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मैच जीते और सिर्फ 3 में हार मिली है. 1 मैच ड्रा रहा.

स्टार खिलाड़ियों के मुंह पर तमाचा

उनका ये जज्बा और ये प्रदर्शन उन स्टार खिलाड़ियों के मुंह पर तमाचा है जो वर्कलोड मैनेजमेंट की बात करते हैं. क्या कोई खिलाड़ी टीम से ऊपर होता है. टीम मुश्किल में हो और वर्कलोड की बात कहकर मुकाबले नहीं खेलना, किस हद तक सही है. क्या सिराज अभी इतने बड़े स्टार नहीं हैं कि वो ये तय करें उन्हें सीरीज में कितने टेस्ट खेलने हैं.

सोचिए वर्कलोड की बात कहकर सिराज भी आखिरी मैच नहीं खेलते तो क्या होता. ये वो सिराज हैं जो अपने पिता के निधन के बाद भी विदेश में टेस्ट सीरीज खेले. वह जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. वह उनके जनाजे तक में शामिल नहीं हो पाए थे. टीम के कप्तान विराट कोहली ने तब सिराज को सहारा दिया था. खुद सिराज भी इसका कई बार जिक्र किए हैं.

सिराज ने अपने प्रदर्शन और टीम इंडिया ने अपनी जीत से साबित कर दिया है कि कोई खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है. जब तक आप खेल रहे हैं तब तक आपकी पूजा होती है. खासतौर से आप बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और किसी वजह से टीम में नहीं हैं तो हार में आपको याद किया जाएगा, लेकिन जीत में भूला दिया जाएगा. ऐसे में जो प्लेयर खुद को बहुत बड़ा और टीम से भी बड़ा समझने लगते हैं उनके लिए टीम इंडिया की जीत ये मैसेज है.

भारत की जीत पर गौतम गंभीर ने पत्नी को लगा लिया गले, नताशा बोलीं- ऐसे हो गए थे मेरे पति!

0

नई दिल्ली : इंग्लैंड में गौतम गंभीर की सिचुएशन पर फिल्म ‘कश्मीर की कली’ का वो गाना याद आता है- ‘दीवाना हुआ पागल, सावन की घटा छाई, ये देख के दिल झूमा, ली प्यार ने अंगड़ाई.’ सावन के महीने में ओवल के मैदान पर जो हुआ उसके बाद भारतीय क्रिकेट के दीवाने गौतम गंभीर ऐसे झूमे मानों पागल हो गए हों. ओवल टेस्ट में पल-पल बदलते हालात के बीच क्रिकेट फैंस के प्यार ने भी खूब अंगड़ाइयां भरी. लेकिन, उस रोमांचक टेस्ट का जिस तरह से अंत हुआ, उसके बाद तो गौतम गंभीर गोद में ही चढ़ गए. पति की खुशी का क्या आलम था, उसका हाल खुद उनकी पत्नी नताशा ने मैच के बाद बताया है.

जब गोद में चढ़ गए गौतम गंभीर

टीम इंडिया की जीत की खुशी में गौतम गंभीर इतने चूर हो गए कि जश्न मनाते हुए गोद में चढ़ गए. हेड कोच गंभीर का ये जश्न ड्रेसिंग रूम में मना, जहां सबके साथ तो झूमे, नाचे और गले मिले ही. लेकिन जैसे ही टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल उनके सामने आए वो सेलिब्रेट करते हुए उनकी गोद में चढ़ गए. मैदान पर सिराज के आखिरी विकेट लेते ही ड्रेसिंग रूम में जश्न का ये माहौल दिखा, जिसका वीडियो भी अब छाया हुआ है.

ओवल की जीत गंभीर के लिए महत्वपूर्ण

गौतम गंभीर के लिए ओवल की जीत, ये खुशी, सीरीज का ड्रॉ होना, सब काफी मायने रखता है. क्योंकि, इससे उनके साथ उनके चाहने वालों का, भारतीय क्रिकेट के फैंस का एक कनेक्शन जुड़ा था. ओवल टेस्ट में मिली जीत गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को मिली बस तीसरी टेस्ट जीत हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक 8 टेस्ट गंवाए हैं. और, शायद यही वजह है कि उनके लिए ओवल जीतना और भी महत्वपूर्ण था.

पत्नी नताशा ने बताया गंभीर का हाल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ओवल टेस्ट जीतने के क्या मायने हैं? क्यों वो खुशी की खुमारी में मॉर्ने मॉर्केल के गोद भी चढ़ गए? इसका पता उनकी पत्नी नताशा के बताए उनके हाल-ए-दिल से भी चलता है. गौतम गंभीर की पत्नी नताशा ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है,जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये उनके भरोसे की जीत है. उनके लिए मैच तब तक खत्म नहीं था, जब तक वो पूरी तरह से खत्म नहीं हो गया.

पत्नी नताशा ने जो बताया उसका अंदाजा ड्रेसिंग रूम वाले वीडियो में गौतम गंभीर के दिखे हाव-भाव से भी अच्छे से चलता है.

पाकिस्तानी मिसाइलों को धूल चटाने वाले स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने को तैयार चीन का दुश्मन देश 

0

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में शानदार प्रदर्शनों के बाद भारत के स्वदेशी हथियारों की बाजार में डिंमाड़ है। पाकिस्तान के घर घुसकर उसकी कब्र खोदने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की खरीद की डील कई देशों से हुई है। अब भारतीय सेना के उस ब्रह्मास्त्र की डिमांड भी बढ़ रही है, जिसने पाकिस्तान की फतेह-1 जैसी मिसाइल को धूल चटाई थी। ये ब्रह्मास्त्र भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश-1एस है। फिलीपींस की सेना ने भारत के कारगर स्वदेशी आकाश-1एस एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने में गहरी रुचि दिखाई है। 
बता दें कि आकाश-1एस मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसे भारत ने एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलों और आर्टिलरी रॉकेट्स को न्यूट्रलाइज करने के लिए बनाया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से सैन्य टकराव में भारत ने इसके इस्तेमाल किया था, जो अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आ गया था। अब फिलीपींस अपने सुरक्षा सिस्टम को चीन के खतरे से बचाने के लिए आकाश-1एस को भारत से खरीदना चाहता है। 
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की मैक्सिमम रेंज 45 किलोमीटर है, लेकिन ये आसमान में 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक किसी ए़डवांस मिसाइल को इंटरसेप्ट कर सकता है। आकाश डिफेंस सिस्टम की सबसे खास बात इसका स्वदेशी एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर है। ये तेजी से उड़ने वाले, कम ऊंचाई वाले लक्ष्यों जैसे ड्रोन, क्रूज मिसाइल और गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट के खिलाफ सटीक निशाना साधता है। 
इसमें लगे राजेन्द्र फेज्ड-ऐरे रडार की क्षमता एक साथ 64 टार्गेट ट्रैक करने और 12 मिसाइलों को एक साथ गाइड करने की है। कुल मिलाकर ये डिफेंस सिस्टम मल्टी-डायरेक्शनल थ्रेट्स से निपटने के लिए शानदार है।  आकाश-1 का गाइडेड रॉकेट और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ प्रदर्शन की क्षमता पर पूरी दुनिया की नजर जा चुकी है। 
बात दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आकाश-1एस ने पाकिस्तान के फतह-1 गाइडेड रॉकेट को मार गिराया।  पाकिस्तान के नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लैक्स के बनाए फतह-1 की रेंज 140 किलोमीटर की है। इसकी स्पीड काफी ज्यादा है और लो-फ्लाइट प्रोफाइल होने के साथ साथ इसका रडार सिग्नेचर भी कम है। अकाश-1एस ने इस 5 किलोमीटर की ऊंचाई पर हवा में ही नष्ट किया था, जिसका सबूत भारतीय वायुसेना ने फतह 1 के मलबे के तौर पर प्रदर्शित किया था। 

सुनील गावस्कर ने गाया फिल्मी गाना, पुजारा दिखे मस्त अंदाज़ में – देखें वीडियो

0

नई दिल्ली : ओवल टेस्ट में टीम इंडिया जीत गई. उस जीत की खुमारी हर भारतवासी के सिर चढ़कर बोली. उन्हीं भारतवासियों में एक सुनील गावस्कर भी रहे, जो उस ऐतिहासिक लम्हें का गवाह बनने के लिए ओवल के मैदान पर ही मौजूद थे. टेस्ट मैच का नतीजा आने के बाद सुनील गावस्कर मैदान पर उतर गए और फिर जो किया वो रगों में जोश भर देने वाला था. सुनील गावस्कर ने गाना गाया, वो भी ऐसा कि बांछें खिल जाए. अंग-अंग में देशभक्ति हिलोरे मारने लगे, खासकर तब और जब वो गाना गोरों यानी अंग्रेजों की जमीन पर ही गाया जा रहा हो.

ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का विक्ट्री लैप

सुनील गावस्कर के गाए उस गाने की बात करेंगे लेकिन उससे पहले जरा टीम इंडिया के विक्ट्री लैप के दौरान जो हुआ उसके बारे में जान लीजिए. ओवल टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान के चक्कर लगाए. भारतीय खिलाड़ियों की खुशी सातवें आसमान पर थी. स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिए ये लम्हा खास था, जो कि एक रोमांचक टेस्ट के अंत के बाद उन्हें देखने को मिला था. भारतीय टीम के इस विक्ट्री लैप का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है.

‘गोरों के मुंह देख’

विक्ट्री लैप वाले इस वीडियो के 35वें सेकंड में एक आवाज आ रही है, जिसमें कोई ये कह रहा है कि गोरों के मुंह देख. अब ये आवाज किसी खिलाड़ी की है या बाहर से आई है, उस बारे में हम कुछ भी दावे से नहीं कह सकते. वीडियो में कोई भी वैसा साफ तौर पर कहता नहीं दिखा है. वीडियो के बैकग्राउंड से बस एक वैसी आवाज रही है.

गर्दा उड़ाता दिखा गावस्कर का ये गाना

टीम इंडिया के विक्ट्री लैप के बाद ओवल के मैदान पर सुनील गावस्कर गाना गाते भी दिखे. उन्होंने गाया- मेरे देश की धरती सोना, उगले-उगले हीरे मोती… सुनील गावस्कर ने ये गाना सिर्फ गाया नहीं बल्कि इस पर वो झूमते-नाचते भी दिखे. सुनील गावस्कर ने गाने के दौरान अपना वही लकी जैकेट पहन रखा था, जो कि उन्होंने गाबा 2021 में मिली टीम इंडिया की जीत के दौरान भी पहना था.

पुजारा का नया अवतार

ओवल के मैदान पर जब सुनील गावस्कर जब गाना गा रहे थे तो उस दौरान पुजारा का भी नया अवतार दिखा. आमतौर पर शर्मीले स्वभाव के पुजारा इस वीडियो में गावस्कर के गाने पर थिरकते दिखे.

जो शराब सिराज ने मना की, उसकी कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

0

नई दिल्ली : 4 अगस्त को सारी दुनिया की निगाहें ओवल पर जमीं थीं. वो इसलिए क्योंकि फैसला एक लंबे अर्से बाद खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट का होना था. दिलों की धड़कनें तेज थीं, हालात पल-पल बदल रहे थे, लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया की हुई. भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मात्र 6 रन के अंतर से जीता, जो कि रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे छोटी जीत रही. इस जीत के बाद ओवल टेस्ट में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब इंग्लैंड में परंपरा रही है प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को मेडल के साथ अवॉर्ड के तौर पर शैंपेन की बोतल देने की. लेकिन, मोहम्मद सिराज ने शराब की बोतल नहीं ली.

सिराज ने क्यों ठुकराई शराब की बोतल?

सबसे पहले तो ये जानिए कि मोहम्मद सिराज ने शैंपेन की बोतल लेने से इनकार किया क्यों? ऐसा उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं की वजह से किया. इस्लाम धर्म में शराब को हराम या अपवित्र माना जाता है. बस वही सिराज के शराब की बोतल को ठुकराने की वजह बन गया. अब सवाल ये है कि सिराज ने जो शराब ठुकराई, उसकी खास बात क्या है? मतलब, उसकी कीमत कितनी है? वो तैयार कैसे होती है? और, उसका स्वाद कैसा होता है?

इतनी ज्यादा है उस शराब की कीमत

सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चैपल डाउन शैंपेन की बोतल दी जा रही थी, जो कि UK का ब्रांड है. सिराज ने भले ही अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण उसे नहीं लिया, मगर भारतीय बाजारों में उसकी कीमत 15,425 रुपये से शुरू होती है. भारतीय बाजारों में ये शैंपेन उपलब्ध नहीं बताई जाती.

चैपल डाउन शैंपेन की खास बात

अब सवाल है कि चैपल डाउन शैंपेन बनती किस चीज की है? मिली जानकारी के मुताबिक, इसे अंगूरों से तैयार किया जाता है. चैपल डाउन वाइन में कुरकुरे खट्टे, मुलायम लाल सेब और हल्के एशियाई मसालों के स्वाद है. इस शराब को किसी खास अवसर या समारोह के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है.

मुस्लिम खिलाड़ी शैंपेन सेलिब्रेशन से रहते हैं दूर

ओवल टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए शुभमन गिल को भी चैपल डाउन शराब की बोतल ही मिली थी. उन्होंने तो उसे स्वीकार किया मगर सिराज ने ठुकरा दिया. और, ऐसा दुनिया का हर मुस्लिम खिलाड़ी करता है, फिर चाहे वो किसी भी खेल में हो. मुस्लिम खिलाड़ी हमेशा ही शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे हैं.

CBI को नहीं मिले सबूत: सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोर्ट ने बंद किया भ्रष्टाचार का केस

0

नई दिल्ली. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहा भ्रष्टाचार का मामला बंद कर दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस मामले में किसी भी तरह के अवैध लाभ का कोई सबूत नहीं मिला है। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीसी अधिनियम) डिग विनय सिंह ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट (मामला बंद करने की रिपोर्ट) को मान लिया। उन्होंने कहा कि चार साल की जांच के बाद भी जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है। जो आरोप पेश किए गए हैं और जो तथ्यात्मक पृष्ठभूमि है,वे आगे की जांच या कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि शक सबूत की जगह नहीं ले सकता।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि किसी को आरोपी ठहराने के लिए केवल शक काफी नहीं है। कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए कम से कम मजबूत सबूत होना जरूरी होता है। आप के नेता पर आरोप लगा था कि जब वह दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री के रूप में कार्यरत थे,तो उन्होंने आउटसोर्सिंग के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के लिए 17-सदस्यीय सलाहकारों की टीम को नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। ऐसा करके सत्येंद्र जैन ने मानक सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं को दरकिनार कर दिया था। सतर्कता विभाग ने एक शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर मई 2019 में जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

काजोल ने क्यों नहीं कहा ‘मम्मी’? अजय की मां को लेकर सामने आई दिलचस्प वजह

0

मुंबई : जब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की बात होती है, तो उनमें एक नाम काजोल का भी लिया जाता है। 6 फिल्मफेयर अवार्ड समेत अलग-अलग लगभग 40 से भी अधिक अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली काजोल तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। फिल्मी घराने से आने वाली काजोल ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। काजोल ने अपने करियर में रोमांटिक किरदारों से लेकर निगेटिव रोल और अब मां की भूमिकाएं तक निभाई हैं।

काजोल के नाम अपनी मौसी नूतन के साथ सबसे ज्यादा बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी है। काजोल आज भी इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं और प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्में कर रही हैं। आज काजोल अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके करियर, प्रमुख किरदारों और उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में।

फिल्मी घराने से आती हैं काजोल

काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। काजोल एक बड़े फ़िल्मी घराने से आती हैं। वो दिग्गज अभिनेत्री तनूजा और निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। लीजेंड्री अभिनेत्री नूतन उनकी मौसी हैं। उनकी नानी शोभना समर्थ और पर नानी रत्तन बाई भी फ़िल्मी दुनिया से ही आती थीं। उनके अंकल जॉय मुखर्जी और देव मुखर्जी फिल्म अभिनेता थे। उनके दादा शशधर मुखर्जी और नाना कुमारसेन समर्थ फिल्म मेकर थे। जबकि अभिनेत्री रानी मुखर्जी, एक्टर मोहनीश बहल और निर्देशक अयान मुखर्जी काजोल के कजिन हैं। काजोल ने साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की थी।

17 में साल में किया डेब्यू

काजोल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से की थी। अपनी पहली फिल्म के दौरान काजोल स्कूल में थीं। उनके करियर की दूसरी फिल्म शाहरुख खान की 'बाजीगर' थी। 'बाजीगर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई। इसके बाद 'उधार की जिंदगी', 'ये दिल्लगी', 'हलचल' और 'गुंडाराज' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

1995 में मिली करियर की सबसे बड़ी फिल्म

साल 1995 काजोल के करियर के लिए काफी ख़ास रहा, क्योंकि इस साल काजोल को उनके करियर की सबसे बड़ी और यादगार फिल्म मिली। ये वो साल था जब 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज हुई थी। यह फिल्म न सिर्फ उस साल बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे यादगार फिल्म बनी। इस फिल्म के लिए काजोल को उनका पहला बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसी साल काजोल के खाते में सलमान खान और शाहरुख खान की 'करण अर्जुन' भी हिट फिल्म के तौर पर शामिल हुई।

बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली इकलौती अभिनेत्री

इसके बाद साल 1997 में काजोल रोमांटिक हीरोइन से सनकी आशिक के निगेटिव किरदार में उतर गईं और 'गुप्त' में नजर आईं। इस फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वो इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली पहली और इकलौती अभिनेत्री हैं। इसी साल काजोल आमिर खान और अजय देवगन स्टारर 'इश्क़' में जूही चावला के साथ नजर आईं। 

1998 में दीं बैक टू बैक हिट फिल्में 

साल 1998 काजोल के करियर के लिए काफी सफल रहा। इस साल काजोल ने कई हिट फिल्में दीं। इनमें 'प्यार किया तो डरना क्या', 'प्यार तो होना ही था', 'कुछ कुछ होता है' और 'दुश्मन' शामिल हैं। 'कुछ कुछ होता है' के लिए काजोल को उनका दूसरा बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

अजय देवगन से शादी के दो साल बाद मिली हिट फिल्म 

काजोल ने साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली। शादी के बाद काजोल की पहली रिलीज फिल्म भी अजय देवगन के ही साथ 'दिल क्या करे' थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी। इसके बाद कुछ और फ़िल्में भी काजोल की फ्लॉप हुईं। शादी के बाद काजोल को अपनी पहली हिट फिल्म साल 2001 में आयी करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' के रूप में मिली।

पांच साल के ब्रेक के बाद 'फना' से किया कमबैक 

शादी के बाद साल 2001 के बाद काजोल ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया और वो अपने परिवार पर ध्यान देने लगीं। लगभग पांच साल के लंबे ब्रेक के बाद काजोल ने 2006 में  आमिर खान के साथ 'फना' से फिल्मों में वापसी की। यह रोमांटिक-थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और काजोल को फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। साल 2010 में काजोल करण जौहर निर्देशित फिल्म 'माय नेम इज खान' में शाहरुख खान के साथ नजर आईं। इस फिल्म के लिए काजोल को उनके करियर का पांचवां बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 

2021 में ओटीटी पर किया डेब्यू

काजोल ने साल 2021 में फिल्म 'त्रिभंगा' से ओटीटी पर भी डेब्यू किया। इसके बाद काजोल ओटीटी पर 'लस्ट स्टोरीज 2', 'द ट्रायल', 'दो पत्ती' और हालिया रिलीज 'सरजमीं' जैसे प्रोजेक्ट में नजर आई हैं। इसके अलावा इस साल काजोल 'मां' फिल्म में भी मुख्य भूमिका में नजर आयी हैं।

काजोल से जुड़े मशहूर किस्से

  • काजोल के बारे में कई किस्से काफी सुनने को मिलते हैं। 
  • ऐसा कहा जाता है कि काजोल जिस फिल्म के सेट पर एक बार गिर जाती हैं, वो फिल्म हिट हो जाती है। ऐसा संयोग उनके साथ 'कुछ कुछ होता है' जैसी हिट फिल्म से लेकर कई अन्य फिल्मों में भी हुआ है। 
  • शादी के बाद जब अजय देवगन की मम्मी और अपनी सासू मां को काजोल को मम्मी बुलाने का सुझाव दिया गया तो, उनका कहना था कि मैं उन्हें मम्मी क्यों बुलाऊं। मेरी पहले से ही एक मां हैं। 
  • काजोल ने अजय देवगन को पहली बार एक फिल्म के सेट पर देखा था। अजय सेट पर किनारे कुर्सी डाले अलग बैठे थे और उन्होंने फिल्म की हीरोइन काजोल से बात तक नहीं की थी। जिसके बाद काजोल को अजय देवगन घमंडी और अकड़ू लगे थे। 
  • काजोल की करण जौहर से काफी अच्छी दोस्ती है। काजोल ने करण जौहर की कई फिल्मों में एक-एक सीन तक का कैमिओ किया है। करण काजोल को अपने लिए लकी मानते थे। 
  • 2016 में जब करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' एक ही दिन रिलीज हुई थीं, तब काजोल और करण जौहर की दोस्ती में दरार आ गयी थी। दोनों की बातचीत भी कई साल तक बंद रही थी। हालांकि अब दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं।

‘सैयारा’ ने किया बड़ा कारनामा: 17 दिन में 300 करोड़ क्लब में एंट्री, ‘नरसिम्हा’ ने लगाई विंड चंदा

0

मुंबई : सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दिखाई जा रही है, जिनमें हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्में खास कमाल करती नहीं दिख रही हैं। लेकिन 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' ने अभी भी अपना जादू बरकरार रखा है, जहां एक ओर 'सैयारा' 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार चुकी हैं। वहीं दूसरी और 'महावतार नरसिम्हा' भी शानदार कलेक्शन कर रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' में काफी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए कैसा रहा सोमवार।

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को थिएटर्स में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। रविवार का दिन फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था, क्योंकि इसने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन बीते दिन सोमवार को फिल्म धड़ाम से जा गिरी और इसने मात्र 2.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कुल कमाई की बात करें तो इसने अभी तक 27.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

धड़क 2

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है कि बहुत जल्द फिल्म सिनेमाघरों को अलविदा कह सकती है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं रविवार को इसने 4.15 करोड़ रुपये कमाए थे। बीते दिन सोमवार का 'धड़क 2' का कलेक्शन बहुत नीचे गिर चुका है, क्योंकि इसने मात्र 1.4 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाबा से चार दिनों में फिल्म ने 12.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।

महावतार नरसिम्हा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मात्र 4 करोड़ रुपये में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में बौना साबित कर दिया है। फिल्म ने सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं रविवार को फिल्म ने 23.4 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 'महावतार नरसिम्हा' ने 11 दिनों में 99.51 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आज मंगलवार के दिन यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, जो फिल्म के मेकर्स के लिए बहुत बड़ी बात है।  इस माइथोलॉजिकल फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है।

सैयारा

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने कमाल कर दिया है। बीते सोमवार यानी कि 18वें दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 'सैयारा' ने अभी तक 302.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

किंगडम

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' को थिएटर्स में रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है। इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई गिरती ही गई। सोमवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपये कमाए थे।  'किंगडम' ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 43.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

करण वीर मेहरा ने अस्पताल से शेयर की वीडियो, फैंस से की शहनाज़ गिल के जल्द ठीक होने की प्रार्थना

0

मुंबई : अभिनेत्री शहनाज गिल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, अभी तक एडमिट को लेकर सही कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। सोमवार को 'बिग बॉस 18' विजेता करण वीर मेहरा एक्ट्रेस से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। अभिनेत्री के सेहत को लेकर अपडेट देते हुए एक्टर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। आइए जानते हैं…

शहनाज से मिलने पहुंचे करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें शहनाज गिल से हॉस्पिटल में मिलते देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगा हुआ है, जो उनके फैंस को हैरान कर रहा है। इसके साथ ही करण ने एक्ट्रेस का हाथ भी दिखाया, जो पट्टियों में लिपटा हुआ था और पास में ही सीरिंज रखी हुई थी। 

करण वीर मेहरा ने दी हेल्थ अपडेट

वीडियो शेयर करते हुए करण वीर मेहरा ने अभिनेत्री की सेहत को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप लोग प्रार्थना करें कि यह लड़की पूरी ऊर्जा के साथ जल्द से जल्द वापस आ जाए।’ आगे वो कहते हैं, ‘ये देखो बेचारी। इसे क्या हो गया है? ये देखो।’ इस बात को सुनकर शहनाज हंसते हुए अपना चेहरा छुपाती हुई नजर आ रही हैं और कहती हैं, ‘ये मुझे हंसा रहा है।’

एक नजर शहनाज गिल और करण वीर मेहरा के करियर पर

शहनाज गिल के करियर की बात करें, तो उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्मों में देखा गया है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी आगामी पंजाबी फिल्म 'एक कुड़ी' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा करण वीर मेहरा के करियर की बात करें, तो उन्हें 'बिग बॉस 18' का खिताब जीतने के लिए जाना जाता है। अब एक्टर बॉलीवुड में 'दीवाने की दीवानियत' फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं।

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group