Monday, August 11, 2025
Home Blog Page 27

खेल की पहली गेंद से ही हीरो बने राशिद खान, विरोधी टीम बिखरी

0

नई दिल्ली : The Hundred के नए सीजन का आगाज राशिद खान की हीरोपंती के साथ हुआ है. 5 अगस्त को लंदन स्पिरिट और ओवल इन्विंसिबल के बीच मुकाबले के साथ द हण्ड्रेड का आगाज हुआ, जिसमें राशिद खान ने अपने नाम के मुताबिक कमाल किया. बल्लेबाजों को नाच नचा देने वाली राशिद खान की गेंदों का ही नतीजा रहा कि मेंस कैटेगरी में खेला द हण्ड्रेड का पहला मैच लो-स्कोरिंग रहा. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि टीम में वॉर्नर-विलियमसन जैसे बल्लेबाजों के होने के बावजूद लंदन स्प्रिट ने 45 गेंदें बर्बाद की. मतलब, उन पर कोई रन ही नहीं बनाए. अब ऐसे में ओवल इन्विंसिबल को जो टारगेट मिला, वो इतना छोटा रहा कि उसे चेज करना उनके लिए आसान हो गया.

वॉर्नर-विलियमसन की टीम से 100 गेंदें भी नहीं खेली गईं

पहले बैटिंग करने उतरी लंदन स्पिरिट का हाल इतना बुरा रहा कि 45 गेंदें तो उसने डॉट खेली हीं, उसके अलावा उससे अपनी इनिंग की पूरी 100 गेंदें भी नहीं खेली गई. लंदन स्प्रिट की पारी सिर्फ 94 गेंदों में ही सिमट गई. इन 94 गेंदों में उसने सिर्फ 80 रन बनाए. लंदन स्प्रिट को डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन से उम्मीदें थीं मगर उन दोनों की कहानी 9-9 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. लंदन स्पिरिट की इस हाल के जिम्मेदार वैसे तो ओवल इन्विंसिबल के सारे गेंदबाज रहे. मगर राशिद खान और सैम करन की भूमिका इसमें कुछ ज्यादा रही.

खेल शुरू होते ही हीरो बने राशिद खान

द हण्ड्रेड के नए सीजन का खेल शुरू होते ही राशिद खान हीरो बन गए. ओपनिंग मैच में उन्होंने अपने कोटे की 20 गेंदों में जितने रन नहीं दिए, उससे ज्यादा गेंदें डॉट फेंकी. उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान 15 गेंदें उन्होंने डॉट फेंकी. मतलब, उन पर कोई रन नहीं दिए.

राशिद खान की ही तरह सैम करन ने भी 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 19 गेंदें फेंकी, जिस पर 18 रन देने के अलावा 10 गेंदें उन्होंने डॉट फेंकी. बेहरेनडॉर्फ ने 20 में से 7 गेंदें डॉट फेंकी और 17 रन देकर 1 विकेट लिया. जॉर्डन क्लार्क ने 10 गेंदों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. इस दौरान 6 गेंदें उनकी भी डॉट रहीं. टॉम करन ने 15 गेंदें डाली, जिसमें से 4 डॉट रहीं. नाथन स्वॉटर ने 5 गेंदों में 10 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने 1 गेंदें डॉट फेंकी. विल जैक्स ने भी 5 गेंदों में 2 डॉट फेंकी.

45 गेंदों में 0 रन! लंदन स्प्रिट की 6 विकेट से हार

कुल मिलाकर 45 गेंदें लंदन स्पिरिट ने डॉट खेली. मतलब उनपर कोई रन नहीं बना पाए. नतीजा, ये हुआ कि उन्होंने ओवल इन्विंसिबल के सामने 100 गेंदों में सिर्फ 81 रन बनाने का लक्ष्य रखा. ओवल इन्विंसिबल ने लंदन स्पिरिट से मिले इस टारगेट को 4 विकेट खोकर 69 गेंदों में चेज कर लिया. इस तरह उन्होंने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर द हण्ड्रेड के नए सीजन का धमाकेदार आगाज किया. ओवल इन्विंसिबल की इस शानदार जीत में प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान को चुना गया.

शुभमन और जडेजा को झटका, नई टीम में नहीं मिला मौका

0

नई दिल्ली : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने जैसा परफॉर्मेन्स किया है, उसके बाद उन्हें दुनिया की किसी भी टीम में जगह दी जा सकती है. मगर, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो अपनी टीम चुनी है, उसमें उन्होंने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को बाहर रखा है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों की कंबाइड प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत के जितने खिलाड़ियों को चुना है, उसमें गिल और जडेजा नहीं हैं.

टेस्ट सीरीज में गिल और जडेजा

शुभमन गिल, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 754 रन 4 शतक और 75 से ज्यादा की औसत के साथ बनाए थे. गिल अगर सबसे सफल बल्लेबाज रहे तो रवींद्र जडेजा सबसे सफल ऑलराउंडर के तौर पर सीरीज में उभरे थे. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 516 रन तो बनाए ही. उसके अलावा गेंद से उन्होंने 7 विकेट चटकाए. हालांकि, गिल और जडेजा के इस प्रदर्शन को ब्रॉड ने लगता है नजरअंदाज कर दिया है. यही वजह है कि उन्होंने उन्हें अपनी टीम में नहीं चुना.

ब्रॉड की प्लेइंग XI में कौन-कौन?

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट सीरीज के बाद किन खिलाड़ियों को भारत-इंग्लैंड की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, आइए अब पहले जरा वो देखते हैं. उन्होंने बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को रखा है. नंबर 3 पर ब्रॉड ने ओली पोप को चुना है. जबकि नंबर 4 के लिए जो रूट को. 5वें नंबर पर हैरी ब्रूक हैं, जबकि छठे पर बेन स्टोक्स. ब्रॉड ने स्टोक्स को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है.

ऋषभ पंत को स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. 8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में जगह बनाई है. जबकि जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में तीन पेसर हैं.

क्यों नहीं चुने गए गिल और जडेजा?

ब्रॉड के चुने टीम पर गौर करें तो टॉप ऑर्डर में शामिल किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन गिल या जडेजा से उम्दा नहीं रहा है. तो फिर सवाल है कि ब्रॉड ने उन्हें क्यों नहीं चुना? हो सकता है कि सीरीज में जिस नंबर पर वो दोनों खेले हैं, ब्रॉड की टीम में उस नंबर पर वो फिट नहीं रहे हों. अगर टीम का चुनाव उस नजरिए से हुआ है तो भी गिल और जडेजा का बाहर होना समझ आता है. लेकिन, ऐसा प्रदर्शन के आधार पर है तो फिर ब्रॉड की चुनी टीम समझ से परे हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड की कंबाइंड प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पानी की कटौती का एलान, कई क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा जल

0

कोटा : कोटा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उत्पादन उपखंड अकेलगढ़ स्थित एडीबी पम्प पर रिपेयरिंग सहित अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 6 अगस्त को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाना प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता पीएचईडी जीवनधर राठौर ने बताया कि शटडाउन के कारण अकेलगढ़ प्लांट की जलापूर्ति इस अवधि में बाधित रहेगी।

शटडाउन से प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं
वितरण उपखण्ड प्रथम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में नया कोटा शहर, दादाबाड़ी, बसंत विहार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, केशवपुरा, जवाहर नगर, घोड़ा बस्ती, राजेन्द्र विहार, स्वामी विवेकानंद नगर (आरएसबी), विवेकानंद नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम (ए,बी,सी), मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर, महावीर नगर विस्तार योजना, महावीर नगर द्वितीय, बालाकुंड क्षेत्र और टीचर्स कॉलोनी शामिल हैं।

वितरण उपखण्ड द्वितीय के अंतर्गत सम्पूर्ण विज्ञान नगर (सेक्टर 1 से 8), संपूर्ण संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवंडी (सेक्टर ए,बी,सी), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इन्द्रा विहार, गांधी नगर कच्ची बस्ती, मोटर मार्केट, बंगाली कॉलोनी (छावनी), स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एरिया शामिल हैं।

वितरण उपखण्ड तृतीय के अंतर्गत कंसुआ, श्रीराम नगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्दिरा गांधी नगर, प्रेम नगर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), गोविन्द नगर, सूर्य नगर, बॉम्बे योजना, जेके नगर, प्रेम नगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाउसिंग योजना, चंद्रशेखर आजाद अफोर्डेबल हाउसिंग योजना, चंबल इंडस्ट्रियल एरिया, महावीर नगर (प्रथम और तृतीय-सेक्टर 1 से 10), परिजात कॉलोनी, अनंतपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, औद्योगिक क्षेत्र (रोड नं. 1 से 7), भामाशाह मंडी, इन्दिरा गांधी कॉलोनी (विज्ञान नगर), रंगबाड़ी योजना, वीर सावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, अजय आहुजा नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पंडित दीनदयाल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाड़ी गांव, कृष्णा नगर, सुभाष विहार, आनंद विहार, रानपुर औद्योगिक क्षेत्र, ट्रिपल आईटी, रानपुर आवासीय देव नारायण योजना तथा शहरी पाइप लाइन से जुड़े जगपुरा व रानपुर क्षेत्र शामिल हैं।

वितरण उपखण्ड पंचम के अंतर्गत शॉपिंग सेंटर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, एपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी आदि क्षेत्र शटडाउन से प्रभावित रहेंगे। अधिशासी अभियंता ने सभी पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 6 अगस्त (बुधवार) को सुबह की जलापूर्ति के समय ही आवश्यक मात्रा में पानी संग्रहित कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद रात के समय कम दबाव के साथ जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी।

शेख हसीना की सत्ता के पतन के बाद आज कितना बदला बांग्लादेश 

0

ढाका । बांग्लादेश में पिछले साल 5 अगस्त को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था, जब छात्रों के नेतृत्व में एक विशाल आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़कर भागना पड़ा था। यह आंदोलन सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही यह हसीना की 15 साल पुरानी सरकार के खिलाफ एक जन आंदोलन में बदल गया। 1 जुलाई 2024 को, विश्वविद्यालय के छात्रों ने सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। यह विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया। 5 अगस्त 2024 तक, प्रदर्शनकारी ढाका में प्रधानमंत्री आवास को घेरने में कामयाब हो गए। इस दौरान देशभर में हिंसा हुई, जिसमें लगभग 1,400 लोगों की जान चली गई। बढ़ती हिंसा और दबाव के कारण, शेख हसीना को हेलीकॉप्टर से भागना पड़ा। उनके सत्ता से हटने के बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपा गया।
लेकिन शेख हसीना के हटने के बाद, बांग्लादेश में कई बड़े बदलाव हुए हैं, लेकिन कुछ चुनौतियाँ भी सामने आई हैं। मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनी, जिसने देश में राजनीतिक सुधार और चुनाव कराने के लिए कदम उठाए। इस सरकार ने राष्ट्रीय सहमति आयोग जैसे कई आयोगों का गठन किया। हसीना के जाने के बाद, देश में कट्टरपंथ बढ़ गया है, जिससे खासकर हिंदुओं जैसे अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच जैसी संस्थाओं ने अंतरिम सरकार की आलोचना की है कि वह मानवाधिकारों की रक्षा करने में विफल रही है। हसीना के समर्थकों और विपक्षी दल पर भी हमले की खबरें आई हैं। अभी तक राजनीतिक दलों के बीच चुनाव की तारीख और प्रक्रिया को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। बांग्लादेश एशिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता ने देश के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संक्षेप में, शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश में एक नए युग की शुरुआत हुई है, लेकिन यह नया युग राजनीतिक अनिश्चितता, हिंसा और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों की चुनौतियों से घिरा हुआ है।

विपक्ष के विरोध के चलते विधानसभा सदन स्थगित, दोपहर 12 बजे होगी दोबारा कार्यवाही

0

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। सदन की कार्यवाही जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी। इसके बाद प्रश्न काल और शून्य काल समेत दूसरी कार्यवाही की जाएगी। आज मोटरवाहन कराधान विधेयक पर चर्चा होगी।

कई विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण

अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने उमराही मधुरियान गांव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। वहीं बुरहानपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से बने हालात और किसान कल्याण को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है। इसके साथ ही डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने विद्यालयों के जर्जर भवन को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अच्छे नेता थे। उन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई, इसके साथ ही उत्तराखंड हादसे में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में बेरोजगारी के मुद्दे पर खाकी कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।

 

सजा के बाद और आक्रामक हुआ सूर्यवंशी का साथी, गेंदबाजों की उड़ी नींद

0

नई दिल्ली : सजा पाने के बाद इंसान टूटता है. मगर वैभव सूर्यवंशी के उस साथी खिलाड़ी का केस जरा अलग रहा. वो टूटा नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले के साथ और निखरकर आया. अपनी टीम का कप्तान होते हुए उसने DPL 2025 में ऐसी पारी खेली, जो कि उसके पिछले मैच की इनिंग से और ज्यादा घातक रही. उसने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. हम बात कर रहे हैं नीतीश राणा कि, जो कि आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के साथी हैं. दोनों एक ही टीम राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं.

नीतीश राणा को मिली थी इस गलती की सजा

दिल्ली प्रीमियर लीग में 5 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच मुकाबला था. इस मुकाबले में क्या हुआ उस पर हम आएंगे. लेकिन, उससे पहले जरा ये जान लीजिए कि नीतीश राणा को सजा किस बात की और क्यों मिली थी? नीतीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान हैं. 4 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस जीत तो गई थी. मगर उस जीत के बाद उसके कप्तान यानी नीतीश राणा स्लो ओवर रेट के दोषी करार दिए गए. इसकी वजह से सजा के तौर पर उनकी मैच फीस में 10 फीसद कटौती की गई.

सजा से पहले 260 का स्ट्राइक रेट, सजा के बाद 320 का स्ट्राइक रेट

नीतीश राणा ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेले उस मैच में 260 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 39 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत में योगदान दिया था. लेकिन, स्लो ओवर रेट की सजा भुगतने के बाद जब वो 5 अगस्त को अगला मैच खेलने उतरे तो 260 नहीं बल्कि और जोर से बरसते हुए 320 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. नीतीश राणा ने आखिर तक नाबाद रहकर 5 गेंदों में 16 रन जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

नीतीश राणा की टीम ने जीता लगातार दूसरा मैच

वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 8 विकेट से हराया, जो कि DPL 2025 में उसकी लगातार दूसरी जीत है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने मुकाबले में पहले बैटिंग की थी. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए थे. जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 186 रन के टारगेट को 2 विकेट खोकर 15.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से नीतीश राणा ने खेल खत्म किया, तो उसे अंजाम तक पहुंचने के लिए बनाने का काम टीम की ओपनिंग जोड़ी ने किया था. कृष और अंकित की ओपनिंग जोड़ी ने 156 रन की पार्टनरशिप की थी. कृष ने 42 गेंदों में 67 रन जबकि अंकित ने 6 छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 96 रन बनाए थे.

उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे पर सारा ने जताया गहरा दुख, कहा- ‘मन विचलित है’

0

मुंबई : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद बादल फटा और भयानक तबाही मच गई। खीर गंगा से आई तबाही में धराली गांव बर्बाद हो गया। पानी के सैलाब और मलबे की चपेट में आने से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। करीब चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा पर एक्ट्रेस सारा अली खान का दर्द छलका है।

प्रभावितों के लिए की प्रार्थना

अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उत्तकाशी में बादल फटने के कारण हुई तबाही पर दुख जताया है। उन्होंने कल मंगलवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा कर प्रभावितों के लिए प्रार्थना की। साथ ही आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने वाले नंबर भी शेयर किए हैं। 

इमरजेंसी नंबर शेयर किए

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'उत्तराखंड की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। प्रभावितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। संबल मिले'। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा बचाव अभियान में मदद के लिए जारी किए गए आपातकालीन नंबर शेयर किए हैं। 

रेस्क्यू अभियान जारी

सेना का रेस्क्यू अभियान जारी है। तबाही की चपेट में सेना का कैंप भी आया। कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। यहां नदी के किनारे हैलीपैड बना था, वो भी बह गया है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। आईटीबीपी की टीमें भी राहत कार्यों में लगी हैं। राज्य और केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रहीं हैं। 

मलबे में दबे मकान, सड़कें धराशायी

जिला प्रशासन ने बताया कि देर शाम तक 130 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका था। चार लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही 30 होटल-दुकान-घर मलबे में बहने के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ मकान मलबे में दब गए हैं, सड़कें धराशायी हो गई हैं। धराली गांव के चारों ओर भयानक तबाही मची है।

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की तैयारी, शिवराज ने बैंकों से मांगा सहयोग

0

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत खरीफ सीजन में अधिक से अधिक किसानों के नामांकन के लिए और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अधिक लोन उपलब्ध कराने के लिए सभी बैंकों और राज्य सरकारों के साथ वर्चुअल बैठक ली।
मंत्री ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे महिलाओं को लोन देने पर विशेष फोकस करें और दूरदराज, दुर्गम क्षेत्रों में भी कवरेज बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों को वित्तीय सहायता मिल सके।
कृषि मंत्री ने निर्णय लिया कि खरीफ सीजन में किसानों को फसल बीमा का सुरक्षा कवच देने के लिए 16 से 30 अगस्त तक पूरे देश में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान योजना से जुड़ सकें।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास गति तेजी से बढ़ रही है। कृषि हमारे देश की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा। सरकार गरीब, ग्रामीण और महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि देश में लगभग 90 लाख स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनमें 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं। इन समूहों को अब तक 11 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है। स्वयं सहायता समूह महिलाओं के सशक्तिकरण का बड़ा माध्यम बन चुके हैं।
शिवराज सिंह ने बैंकों की सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि कुछ राज्य और जिले अभी पीछे हैं। बैंकों से आग्रह किया कि वे वित्तीय समावेशन बढ़ाने और पिछड़े क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करें।
मंत्री चौहान ने जोर दिया कि सिर्फ स्वयं सहायता समूहों को ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी महिलाओं को लोन देना जरूरी है ताकि वे “लखपति दीदी” बनने के लक्ष्य को पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों का एनपीए केवल 0।7% है, जो उनकी विश्वसनीयता दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड  से ऋण 10।25 लाख करोड़ रूपये को पार कर गया है। बैंकों द्वारा अब 75% ऋण किसानों  तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान महंगे ब्याज दरों से बच रहे हैं। हालांकि कुछ शिकायतें भी आती हैं, जैसे छोटे लोन पर कोलेटरल मांगना, जिस पर मंत्री ने कड़ा निर्देश दिया कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
 

नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता, झारखंड का मोस्ट वांटेड मार्टिन केरकेट्टा मारा गया

0

झारखंड : नक्सली और उग्रवाद मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से लगातार सुरक्षा बल यहां के नक्सल और उग्रवादग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में गुमला जिले की पुलिस ने यहां के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारही जंगल में पीपल्स लिब्रेसन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

मार्टिन केरकेट्टा पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. गुमला में हुई मुठभेड़ को लीड खुद जिले के एसपी हारिश बिन जमा, बसिया एसडीपीओ और उनकी टीम ने किया. पीएलएफआई के सुप्रीमो मार्टिन और उनके गिरोह के अन्य नक्सलियों के पारही जंगल में घूमने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद पारही जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

नक्सलियों ने पुलिस टीम पर शुरू की फायरिंग
इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात मार्टिन ढेर हो गया, जबकि अन्य उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. कुछ नक्सलियों को गोली भी लगी वह घायल हैं. फिलहाल इस मुठभेड़ के बाद गुमला पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चला रही है क्योंकि मुठभेड़ के वक्त आधा दर्जन से ज्यादा नकस्ली जंगल में घूम रहे थे.

मार्टिन केरकेट्टा संभाल रहा था PLFI की कमान
पीएलएफआई के सुप्रीमो कुख्यात 25 लाख के इनामी दिनेश गोप को एनआईए और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद नेपाल से गिरफ्तार किए जाने के बाद से मार्टिन केरकेट्टा ही संगठन की पूरी कमान संभाल रहा था. वो पीएलएफआई के नाम पर अपना आतंक कायम करते हुए लगातार कोयला व्यवसायी, ठेकेदारों और कारोबारियों से लेवी वसूलने का काम कर रहा था.

मार्टिन केरकेट्टा पीएलएफआई का विस्तार करते हुए झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार, उड़ीसा, बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी संगठन की अलग-अलग कमेटी खड़ा कर रहा था. वो लगातार रंगदारी वसूलने के साथ कई आपराधिक कांडों को अंजाम दे रहा था. पीएलएफआई संगठन की कमान पूरी तरीके से मार्टिन के हाथों में थी.

पहले भी हुई थी गुमला में मुठभेड़
मार्टिन पर गुमला के कामदारा इलाके में हुए नरसंहार की घटना में भी शामिल होने का आरोप था. हालांकि पहले हुई मुठभेड़ के दौरान वह बच गया था. उस दौरान सब- जोनल कमांडर गज्जू गोप मुठभेड़ में मर गया था. इससे पहले 26 जुलाई को गुमला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यहां के घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में दिलीप लोहरा समेत तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.

दिलीप लोहरा समेत मारे गए तीनों नक्सली झारखंड जन्म मुक्ति परिसर (जेजेएमपी) संगठन के थे. कुख्यात दिलीप लोहरा झारखंड जन्म मुक्ति परिसर का सबजनल कमांडर था.

सेट से शुरू हुई दोस्ती, अब बनी अफेयर की चर्चा! मृणाल-धनुष की लव स्टोरी पर उठे सवाल

0

मुंबई : इन दिनों मृणाल ठाकुर और धनुष बी-टाउन का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। वजह है दोनों के अफेयर की खबरें। पिछले कुछ वक्त से दोनों के एक-दूसरे के प्यार में होने की खबरें एंटरटेनमेंट जगत के गलियारों में छाई हुई हैं। हाल ही में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग के सामने आए एक वीडियो ने इन दोनों के अफेयर की खबरों को और भी हवा दे दी। 

वायरल वीडियो से उड़ी खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुए में धनुष अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का हाथ पकड़े दिख रहे हैं। जबकि वहीं मृणाल भी वीडियो में धनुष के कान में कुछ गुफ्तगू करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों सितारे एक-दूसरे के काफी क्लोज और खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजंस दोनों के अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा करने लगे। हालांकि, अभी तक ये सिर्फ चर्चाएं ही हैं।

सूत्र ने की दोनों की डेटिंग की पुष्टि

हालांकि, इन अफवाहों के बीच अब एक सूत्र ने यह पुष्टि की है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। इस सूत्र के हवाले से न्यूज 18 शोशा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हां, यह सच है कि वे डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन यह अभी बहुत नया है और वे अपने रिश्ते को अभी ऑफिशियल नहीं करना चाहते हैं। साथ ही दोनों बाहर घूमने-फिरने और देखे जाने से भी बेफिक्र हैं। दोनों के दोस्त इनके साथ आने से काफी पसंद हैं। क्योंकि इन दोनों के विचार, इनके एथिक्स और इनकी सोच काफी हद तक मिलती हैं। दोस्त वास्तव में उनके लिए उत्साहित हैं क्योंकि उनके मूल्य, पसंद और विचार काफी हद तक एक जैसे और सुसंगत हैं। 

बॉलीवुड के साथ साउथ में लगातार काम कर रही हैं मृणाल

मृणाल ठाकुर इन दिनों बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी लगातार काम कर रही हैं। ‘सीता रामम’ की सफलता ने मृणाल के लिए साउथ में भी दरवाजे खोल दिए हैं। मृणाल वर्तमान में अदिवी शेष के साथ ‘डकैत: ए लव स्टोरी’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके लिए वो मुंबई और हैदराबाद के बीच आना-जाना करती रहती हैं और दक्षिण में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात धनुष से हुई। सूत्र ने आगे बताया कि पहले उनकी दोस्ती हुई फिर बाद में वो दोस्ती प्यार में बदल गई।

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group