Wednesday, August 13, 2025
Home Blog Page 28

स्वामी प्रसाद बोले — “भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हमला, प्रशासन मौन”

0

लखनऊ : यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों रायबरेली में खुद पर हुए हमले को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने मुझ पर हमला करवाया। ये तो अच्छा हुआ कि मैंने अपनी यात्रा की सूचना पहले दे दी थी नहीं तो स्थिति गंभीर हो जाती। वहां पर मेरे समर्थक और पुलिसकर्मी मौजूद थे। 

लखनऊ में अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भाजपा संरक्षित गुंडे, माफिया और बदमाश अब प्रदेश के विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रहे हैं। इसमें भाजपा के नेता भी शामिल हैं।

भाजपा सरकार के मंत्री-विधायक इस सरकार से संतुष्ट नहीं

स्वामी प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री-विधायक इस सरकार से संतुष्ट नहीं हैं। विधायकों को भी पीटा गया है। सत्ता पक्ष के विधायक भी मारपीट के शिकार हुए हैं। मारपीट के शिकार हुए विधायक पिछड़ा और एससी-एसटी समाज के थे। मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

नरोत्तम मिश्रा बोले: राहुल का एटम बम निकला फुस्सी बम

0

भोपाल।  राहुल गांधी के भाजपा के वोट चुराने वाले आरोप पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी का चुनाव आयोग को लेकर फेंका गया एटम बम फुस्स हो गया। पूरा देश ये बात पहले से ही जानता था कि आपके पास कोई प्रमाण नहीं है। अगर आपने सबूत नहीं दिया तो आपको राष्ट्रीय झूठा घोषित कर दिया जाएगा।

संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर कांग्रेस के पास है

नरोत्तम मिश्रा ने शेर पढ़ते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ”एक कहावत है, ‘बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का…चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला। चुनाव आयोग पर एटम बम तो फुस्स बम निकल गया। पूरा देश जानता था कि अगर चुनाव आयोग के खिलाफ आपके पास कोई सबूत होता तो पहले आप विदेश में जाते फिर लौटकर कोर्ट में वापस आते। लेकिन ना तो आप विदेश गए और ना ही कोर्ट गए। इसलिए पूरे देश ने समझ लिया है कि आपके पास कोई सबूत नहीं है। चुनाव आयोग ने आपसे एफिडडेविड मांगा है तो देर मत करिए और सबूत पेश करिए। कांग्रेस सिर्फ देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में लगी हुई है। चाहें वो न्यायालय हो, चाहें सेना हो, चाहें चुनाव आयोग हो ऐसा लगतार है कि देश संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर ही कांग्रेस को मिल गया है। राहुल गांधी के पास अगर कोई सबूत है तो पेश करें नहीं तो उन्हें राष्ट्रीय झूठा घोषित कर दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा- वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बनें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं। 25 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा 35 या इससे कम वोटों से जीती है।अगर इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे की वो तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं।

चुनाव आयोग ने कहा- राहुल गांधी गुमराह करना बंद करें

कर्नाटक में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनके दावों को प्रमाणित करने के लिए शपथ पत्र जमा करने को कहा है। साथ ही, आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि वे अपने दावों को साबित नहीं कर पाए, तो उन्हें अपने बयान वापस लेने होंगे और जनता को गुमराह करना बंद करना होगा।

मीणा से मुलाकात के बाद किरोड़ी का कटाक्ष, बोले- “आपकी राजनीति गुप्त, मेरी साफ”

0

जयपुर : राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 6 अगस्त को राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित बिरसा मुंडा सम्मान समारोह के मंच से विरोधियों पर जोरदार तंज कसा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई।

हमेशा चर्चा में रहने वाले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मजाकिया अंदाज में नरेश मीणा पर बयान देकर अपना पक्ष रखा। डॉ. किरोड़ी बोले कि मुझे डांट पड़ जाएगी, मंत्री होकर ऐसे भाषण देते हो। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं नरेश मीणा से मिलने जेल गया तो दिल्ली से फोन आ गया– वो तो सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है, तुम मंत्री होकर उससे मिलने जेल में जा रहे हो। मैंने कहा- मैं तो खुले में मिलने जा रहा हूं, पर तुम तो चुपचाप ही उसको चुनाव लड़वा रहे हो। अब फिर से मुझे डांट पड़ेगी।

खुद को मीन भगवान का वंशज बताते हुए किरोड़ी ने कहा कि हमारी आदत ही बहाव के विपरीत चलने की है। जब भैरोंसिंह शेखावतजी ने मुझसे कहा था कि तू उल्टा चलता है, तो मैंने जवाब दिया था, ये हमारे डीएनए में है। समारोह के अंत में उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि मेरे रहते आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। जब तक शरीर में जान है, तब तक इसे कोई खतरा नहीं होगा।

परिवहन सलाहकार संघ ने महादेव की आराधना कर मनाया पर्व

0

अजमेर : परिवहन कार्यालय अजमेर परिसर स्थित मंदिर में आज परिवहन सलाहकार संघ अजमेर संभाग की ओर से सहस्रधारा का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और सामाजिक समर्पण का प्रतीक यह कार्यक्रम सभी सदस्यों के सहयोग से अत्यंत सफल और भावपूर्ण रहा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवहन सलाहकार संघ के सदस्य, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर में विधिवत पूजन, जलाभिषेक एवं सहस्रधारा का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

संघ के सचिव मोहम्मद यूनुस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक पूजन नहीं, बल्कि संगठन में एकता, समर्पण और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना भी था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पूरे भक्तिभाव से भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल और यादगार बन गया। कई विभागीय अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।

यूनुस खान ने सभी सहयोगी सदस्यों और उपस्थित अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को भी सशक्त बनाते हैं। भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुटता और सहयोग की भावना को दोहराया और संगठन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

अमित शाह और नीतीश कुमार साथ रखेंगे जानकी मंदिर की आधारशिला

0

समस्तीपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (8 अगस्त) बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में भव्य जानकीधाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद रहेंगे। पुनौरा धाम को देवी सीता का पौराणिक जन्मस्थान माना जाता है और इसका निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर होगा। परियोजना को 11 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

21 तीर्थों की मिट्टी और 31 नदियों का जल

मंदिर निर्माण के लिए 21 तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी और 31 नदियों का जल भूमिपूजन में शामिल किया जाएगा। बिहार सरकार ने परियोजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें 137 करोड़ पुराने मंदिर और परिसर के विकास पर, 728 करोड़ पर्यटन सुविधाओं पर और 16 करोड़ मंदिर के रखरखाव पर खर्च होंगे।

67 एकड़ में फैला होगा परिसर

मंदिर का परिसर 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में होगा। 17 एकड़ जमीन पहले से उपलब्ध है, जबकि शेष 50 एकड़ के अधिग्रहण के लिए 165.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति 29 जुलाई 2025 को दी गई।

परिसर की प्रमुख सुविधाएं

परिक्रमा पथ, यज्ञ मंडप, संग्रहालय, सभागार, कैफेटेरिया, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, धर्मशाला, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, पार्किंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं यहां होंगी।

विशेष धार्मिक सामग्री

भूमिपूजन के लिए जयपुर से चांदी के कलश, दिल्ली से चांदी के बर्तन और तिरुपति बालाजी से लड्डू मंगाए गए हैं।

अयोध्या से जुड़ाव

पुनौरा धाम को अयोध्या से रेल और सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा जाएगा। इसी कार्यक्रम में अमित शाह सीतामढ़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

सुरक्षा घेरे में सिनेमाघरों में चली ‘उदयपुर फाइल्स’

0

जयपुर : उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक संवेदनशील और झकझोर देने वाली घटना को पर्दे पर उतारने का प्रयास है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

राजस्थान में विशेष रूप से उदयपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर समेत तमाम जिलों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि वे परिवार सहित फिल्म देखने जाएंगे और जनता से भी अपील की कि वे इस फिल्म को देखें ताकि सच्चाई सामने आ सके।

10 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाई थी। यह रोक कुछ संगठनों और मोहम्मद जावेद द्वारा दायर याचिका के बाद लगाई गई थी। हालांकि अब फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति मिल गई है। फिल्म के निर्माता अमित जानी ने वीडियो संदेश में कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समुदाय को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि यह फिल्म एक सच्ची और भयावह घटना को सामने लाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने देश को झकझोर दिया था और जनता को यह जानने का हक है कि उस समय क्या हुआ था। फिल्म में अभिनेता विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।

गौरतलब है कि 28 जून 2022 को उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में ली और कुल 11 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की गई। मामले में आरोपी फरहाद उर्फ बबला और मोहम्मद जावेद को जमानत मिल चुकी है। सलमान और अबू इब्राहिम को पाकिस्तान निवासी बताते हुए फरार घोषित किया गया है। अभी भी यह मामला अदालत में विचाराधीन है।

प्रशासन ने फिल्म की रिलीज के चलते हर सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस बल तैनात किया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी की जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मां राणी भटियाणीसा के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

0

जैसलमेर : श्रावण मास की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी का पावन दिन जसोलधाम के लिए भक्ति, श्रद्धा और दिव्यता से परिपूर्ण रहा। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में इस शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मां राणीसा भटियाणीसा एवं अन्य लोक देवताओं के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

सवेरे के साथ ही मंदिर परिसर में धार्मिक गतिविधियों की शुरुआत हुईं। अल्पवेला में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रों की पावन ध्वनि के बीच श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाई सिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी और श्री काला-गौरा भैरूजी के मंदिरों में विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। समस्त मंदिरों को रंग-बिरंगे पुष्पों, झालरों और आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया, जिससे संपूर्ण परिसर आध्यात्मिक सौंदर्य से भर उठा। इस विशाल आयोजन के सफल संचालन हेतु श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की ओर से व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाएं लागू की गईं। बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और गोल्फ कार्ट की विशेष व्यवस्था की गई, वहीं महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार एवं पीने के ठंडे पानी की कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए गए।

धार्मिक अनुष्ठानों की शृंखला में कन्या पूजन एवं अन्नपूर्णा प्रसादम प्रमुख आकर्षण रहे। जसोल नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न समाजों की कन्याओं को विधिवत आमंत्रित कर उनका पूजन किया गया। उन्हें फल, दक्षिणा और प्रसाद अर्पित किया गया। इस अवसर पर सभी को सामूहिक रूप से अन्नप्रसादी भी करवाई गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने अत्यंत भक्ति भाव से भाग लिया। इसके पूर्व त्रयोदशी की पूर्व संध्या पर भव्य रात्रि जागरण का आयोजन भी हुआ, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने राणी भटियाणीसा के गौरवगान में भजनों की सुरमयी प्रस्तुतियां दीं। संपूर्ण रात मंदिर परिसर में भक्ति रस की गंगा प्रवाहित होती रही और श्रद्धालु देर रात तक भजनों की लहरियों में झूमते रहे।

श्रावण त्रयोदशी के इस पावन अवसर पर जसोलधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आस्था की डोर आज भी उतनी ही मजबूत है, जितनी कभी थी। भक्तों ने न केवल मां राणीसा भटियाणीसा बल्कि अन्य लोक देवताओं के भी दर्शन कर अपने जीवन को पुण्य से अभिसिंचित किया। संपूर्ण आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं पूर्ण अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें आयोजकों की सूझबूझ, स्थानीय प्रशासन का सहयोग और श्रद्धालुओं की अनुशासित भागीदारी सराहनीय रही।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, 3 दिन तक मुफ्त बस यात्रा

0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं के लिए एक बार फिर मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है। यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान महिलाएं यूपी रोडवेज और शहरी बस सेवा की सभी बसों में बिना किराए के यात्रा कर सकेंगी। इसके अतिरिक्त, इस बार सरकार ने एक विशेष सुविधा जोड़ी है, जिसमें प्रत्येक महिला के साथ एक सहयात्री का टिकट भी माफ किया जाएगा। यह योजना 2017 से हर साल रक्षाबंधन पर लागू की जा रही है और यह नौवां वर्ष है जब यह सुविधा प्रदान की जा रही है।

कब से मिल रही यह सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को 2017 में शुरू किया था, जिसके तहत महिलाओं को रक्षाबंधन के दौरान सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा की सुविधा दी जाती है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले आठ वर्षों में इस योजना से 1.23 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं, और इसके लिए राज्य परिवहन विभाग ने अब तक 101.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वर्ष 2024 में 19.78 लाख महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया, जिस पर सरकार ने 19.87 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

3 दिन मिलेगी मुफ्त यात्रा

इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन मुफ्त यात्रा की सुविधा 8 से 10 अगस्त तक तीन दिनों के लिए उपलब्ध होगी। सरकार ने इस अवधि में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। भैंसाली से बिजनौर और नजीबाबाद के लिए बस सेवाएं 8 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई हैं, और हर 30 मिनट पर रात 9 बजे तक बसें उपलब्ध रहेंग।इसके अलावा, शमली के लिए भी हर 30 मिनट पर बसें चलाई गईं।

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा

इस पहल को लेकर सरकार का कहना है कि रक्षाबंधन केवल एक राखी का त्योहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के बीच सुरक्षा और सम्मान के वादे का प्रतीक है। इस सुविधा के माध्यम से सरकार महिलाओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है।साथ ही, पुलिस को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

सेना का झांसा देकर ठगी: जबलपुर में घूमा जाल रिटायर्ड फौजी ने युवाओं से वसूलें लाखों रुपया

0

जबलपुर।  हर युवा की ख्वाहिश होती है कि वह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करे, लेकिन कुछ शख्स इसी भावना का फायदा उठाकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने 12 से ज्यादा युवाओं को आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है और यह ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि सेना से ही रिटायर्ड जवान है।

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

बेरोजगार युवाओं की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 45 रुपए ठगे जाने की शिकायत पर मिलिट्री इंटेलीजेंस ने सेना के रिटायर्ड जवान राजेश कुमार राजभर को गिरफ्तार किया है। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के मढ़ई निवासी राजेश कुमार राजभर को जब गिरफ्तार किया तो उसके पास सेना के विभिन्न ऑफिस के ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुए हैं।

कैसे झांसे में युवाओं को फंसाता था आरोपी?

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी साल 2013 से 2016 तक मिलिट्री अस्पताल जबलपुर में नायक के पद पर पदस्थ था और यहीं से रिटायर्ड हुआ। रिटायरमेंट के बाद उसने कई बेरोजगारों से ठगी की, वह बेरोजगारों को मेडिकल कराने के नाम पर मिलिट्री अस्पताल लेकर जाता था और उन्हें बताता था कि उसकी सेना के बड़े अधिकारियों से सेटिंग है और वह उनकी नौकरी लगवा देगा।उसकी जान पहचान और रुतबा देखकर बेरोजगार उसके झांसे में आ जाते थे और मोटी रकम दे देते थे। मिलट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों द्वारा आरोपी से सघन पूछताछ किए जाने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी राजेश कुमार द्वारा बेरोजगारों से रकम लेने के बाद आर्मी से जुड़े कई संस्थाओं के फर्जी नियुक्ति पत्र युवाओं को थमा दिए जाते थे। मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा पीड़ितों और आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेजों को पुलिस को सौंपा।

चीफ जस्टिस के अधिकार क्षेत्र में माना मामला, सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना फैसला

0

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट जज को आपराधिक मामलों से हटाने का आदेश वापस लिया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार को आपराधिक मामलों की सुनवाई से हटाने के अपने 4 अगस्त के आदेश में बदलाव किया है। कोर्ट ने कहा कि यह विषय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए आदेश का वह हिस्सा वापस लिया जा रहा है।

जस्टिस जे.बी. पारडीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने शुक्रवार (8 अगस्त) को सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य जज को शर्मिंदा करना नहीं था, बल्कि न्यायपालिका के प्रति जनता के सम्मान को बनाए रखना था। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मास्टर ऑफ रोस्टर होते हैं और हम उनके प्रशासनिक अधिकार में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते।”

यह मामला दो कंपनियों के बीच के सिविल विवाद से जुड़ा था, जिसमें आपराधिक केस दर्ज होने को जस्टिस प्रशांत कुमार ने सही ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस आदेश पर नाराज़गी जताते हुए जस्टिस प्रशांत कुमार को किसी भी आपराधिक मामले की सुनवाई से दूर रखने का निर्देश दिया था, लेकिन अब यह निर्णय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पर छोड़ दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि यूपी में सिविल विवादों को आपराधिक मामलों के रूप में दर्ज करने की प्रवृत्ति चिंताजनक है और हाई कोर्ट को कानूनी दृष्टि से सही निर्णय देने चाहिए, क्योंकि अधिकांश मामलों में हाई कोर्ट ही अंतिम मंच होता है।

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group