Sunday, August 10, 2025
Home Blog Page 2955

CBSE 10 वीं और 12 वीं बोर्ड एग्जाम का सैंपल पेपर जारी

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 वीं और 12 वीं क्लास की परीक्षा 2023 के लिए सैंपल पेपर्स जारी कर दिए हैं। इसमें परीक्षा के पैटर्न और मार्किंग स्कीम आदि के बारे में जानकारी दी गई है। कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च और अप्रैल, 2023 में होगी। परीक्षा के पूरे शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स सैंपल पेपर सॉल्व कर के परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों को अच्छे से समझ सकते हैं। इसके अलावा उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी का भी मौका मिलता है। छात्र सवालों को सॉल्व करके अपना टाइम मैनैजमेंट भी कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर

1. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर क्लिक करें। 
2. होम पेज पर दिखाई दे रहे शैक्षणिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं कक्षा के सैंपर पेपर से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
5. सैंपल पेपर्स पीडीएफ के रूप में आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
6. इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Vivo X90 प्रो के फीचर्स हुए लीक

0

वीवो की ओर से इस साल चीन में Vivo X80 सीरीज लॉन्च की गई थी। अब सामने आया है कि कंपनी नई X90 सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज के एक नए डिवाइस वीवो X90 प्रो के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले सामने आए हैं।

चाइनीज टिप्सटर TechGoing की ओर से बताया गया है कि वीवो X90 प्रो में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिलेगा, जो फ्लैगशिप डिवाइसेज में मिलता है। इस प्रोसेसर को अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है और उम्मीद है कि इसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन टेक समिट में नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।

100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फोन

लीक्स में सामने आया है कि वीवो X90 प्रो में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है और मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। वीवो X80 में 4,700mAh की बैटरी मिलती है। ऐसे में संभव है कि नया डिवाइस 5,000mAh बैटरी क्षमता के साथ आए।

मिलेगा 1 इंच का कैमरा सेंसर
वीवो के नए डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 1 इंच का बड़ा कैमरा सेंसर मिल सकता है। इससे पहले अगस्त में शाओमी ने अपने शाओमी 12S अल्ट्रा स्मार्टफोन में यह सेंसर दिया था। फोन में Sony IMX989 सेंसर मिला था, जिसे वीवो X90 प्रो के मॉड्यूल का भी हिस्सा बनाया जा सकता है।

लॉन्च के लिए करना होगा इंतजार

कंपनी ने आधिकारिक रूप से नई सीरीज या डिवाइस के लॉन्च की बात कन्फर्म नहीं की है, ऐसे में इंतजार करना होगा। संभव है कि वीवो X90 प्रो को पहले चाइनीज मार्केट में उतारा जाए और भारत में इसका लॉन्च बाद में हो। फ्लैगशिप फीचर्स होने के चलते इसे प्रीमियम कीमत पर पेश किया जाएगा।

ओला 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में

0

ओला ने सोमवार को कर्मचारियों को बाहर निकाले जाने की खबरों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि यह कंपनी के लार्जर रिस्ट्रक्चरिंग कवायद का हिस्सा है।राइडिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी हो रही है। कंपनी अपने दो हजार इंजीनियरों की टीम में से दस प्रतिशत यानी करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारियों में जुट गई है। जानकारों के मुताबिक प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी की ओर नोटिस भेजा जाना शुरू किया जा चुका है। ओला ने सोमवार को कर्मचारियों को बाहर निकाले जाने की खबरों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि यह कंपनी के लार्जर रिस्ट्रक्चरिंग कवायद का हिस्सा है। कंपनी ने कहा है कि सिर्फ 200 इंजीनियरों को बाहर निकाला जा रहा है, इनमें कुछ सॉफ्टवेयर वर्टिकल से जुड़े कर्मचारी हैं।

 

इंस्टेंट ग्लो के लिए करें मसूर दाल फेशियल

0

क्लींजिंग : फेशियल करने के लिए पहला स्टेप क्लींजिंग होता है। इसके लिए आप मसूर दाल और दूध की जरूरत होगी।

एक कटोरी मसूर दाल में आधा कटोरी कच्चा दूध मिलाकर दरदरा पीस लें।
अब इसे चेहरे, गर्दन आदि पर अच्छे से लगाकर 7 से 10 मिनट छोड़ दें।
फिर गुनगुने पानी से चेहरे को पोंछ लें या धो लें।

मॉइस्चराइज : फेशियल के दूसरे स्टेप में त्वचा को मॉइस्चराइज करना होता है। इसके लिए मसूर की दाल, हल्दी और गुलाब जल चाहिए।

एक चम्मच मसूर की दाल के पाउडर में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें।

स्क्रब : फेशियल के तीसरे स्टेप में स्क्रबिंग की जाती है। स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है। स्क्रबिंग के लिए मसूर की दाल, कच्चे दूध और ओट्स की जरूरत है।

दो चम्मच मसूर दाल पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें।
ध्यान रहे कि हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करना है, ताकि त्वचा न छिले।
थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ कर लें।

फेस पैक : चौथे स्टेप में फेस पैक बनाने के लिए दूध, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी चाहिए।

दो चम्मच दूध, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और हल्दी मिलाकर त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगा लें।
फिर चेहरे धो लें, इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा।

कपिल शर्मा की फिल्म ‘Zwigato‘ का ट्रेलर रिलीज

0

टीवी पर सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो‘ (Zwigato) के जरिए अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में हैं। ‘ज्विगाटो‘ का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। कपिल के अलावा इसमें मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी हैं जो उनकी पत्नी बनी हैं। फिल्म का प्रीमियर हाल ही में टोरंटो इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था।

फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका कर रहे हैं, जो अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देने के लिए रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रहा है। कपिल शर्मा ने ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, ज्विगाटो अब बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिल जीतने की तैयारी में है।

‘ज्विगाटो‘ की कहानी आधिकारिक रूप से बताया गया है कि ‘एक एक्स फ्लोर मैनेजर है जिसकी जॉब पैनडेमिक के दौरान चली जाती है। तब वह फूड डिलीवरी राइडर का काम करता है, वह रेटिंग और इंसेंटिव से जूझता है। परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए उसकी होममेकर पत्नी अलग-अलग काम का पता लगाना शुरू करती है।‘

कपिल की फिल्म का प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा जो इस साल 5 से 14 अक्टूबर तक होने वाला है।

मप्र में कई मौजूदा सांसदों का कट सकता है टिकट

0

भोपाल । मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटें के लिए भाजपा एक साथ कई मोर्चों पर तेजी से काम करने में जुट गई है। पार्टी का फोकस 2019 में हारी हुई एक मात्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों के साथ-साथ उन सीटों पर भी है, जहां से भाजपा सांसद लगातार जीत रहे हैं। खासतौर से उन सीटों पर जहां से एक ही नेता ने लोकसभा का पिछला दोनों चुनाव जीता हो।
 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के सबसे लोकप्रिय चेहरे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर सांसदों की लोकप्रियता और जनता से उनका जुड़ाव भी जीत हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भाजपा इससे पहले भी कई बार विभिन्न राज्यों में नेताओं के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की धार को कुंद करने के लिए बड़े पैमाने पर अपने चुने हुए नेताओं का टिकट काट चुकी है और भाजपा को इसका लाभ भी हासिल हुआ है। इसलिए भाजपा के टिकट पर एक ही सीट से लगातार चुनाव जीतने वाले सांसद, खासतौर से ऐसे सांसद जो 2014 और 2019 का चुनाव एक ही क्षेत्र से जीते हैं, उन्हें 2024 में भी अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए अपनी लोकप्रियता साबित करनी होगी।
पार्टी के आला नेता लगातार मप्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सांसदों के कामकाज को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे और रामशंकर कठेरिया प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और साथ ही सांसदों के कामकाज और लोकप्रियता को लेकर फीडबैक भी लेंगे। सूत्रों की मानें तो चुनाव आते-आते भाजपा कई स्तरों पर उम्मीदवार के चयन को लेकर सर्वे भी कराएगी और इन तमाम सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि किस सीट से किस नेता को चुनावी मैदान में उतारा जाए, किस सांसद का सीट बदला जाए और किस सांसद का टिकट काट दिया जाए। 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को 28 और कांग्रेस को 1 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

व्रत में बनाएं फलाहारी पनीर पकौड़े

0

फलाहार में ज्यादातर लोग आलू, दही और कुट्टू के आटे से बने व्यंजन को ही खाते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं कुट्टू के आटे संग बने पनीर के पकौड़े। जो व्रत में ना केवल आपकी भूख को खत्म करेंगे बल्कि इससे एनर्जी भी भरपूर मिलेगी। पनीर सेहतमंद होती है। प्रोटीन और कैल्शिय़म से भरपूर पनीर से बने पकौड़े बनाने में भी आसान हैं।

सामग्री : सौ ग्राम ताजा पनीर, एक कप कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, हरी धनिया, जीरा, हरी मिर्च, कुटी हुई लाल मिर्च, काली मिर्च, तलने के लिए मूंगफली का तेल या देसी घी।

विधि : कुट्टू के आटे के साथ पनीर के पकौ़ड़े बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को मनचाहे चौकोर, डायमंड या फिर पतले लंबे आकार में काट लें।
फिर किसी बाउल में कुट्टू के आटे को डालें और पानी डालकर घोल तैयार करें। ध्यान रहे के कुट्टू के आटे का घोल ना ज्यादा गाढा हो और ना ज्यादा पतला। सही मात्रा में तैयार घोल में सेंधा नमक, कुटी हुई काली मिर्च, कुटी हुई लाल मिर्च और कुछ हरी मिर्ची बारीक कटी डाल दें। साथ में जीरा पाउडर और धनिया पाउडर को भी डाल दें। आप चाहें तो थोड़ी सी हरी धनिया भी काट सकते हैं। बस अब इस घोल में पनीर को डिप करिए।गैस पर कड़ाही चढाएं और तलने के लिए तेल या घी गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो कुट्टू के आटे के घोल में पनीर को डालकर निकालें और सीधे कड़ाही में डालें। मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें और प्लेट में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें। इस पकौड़े के साथ आप चाहें तो व्रत वाली हरी चटनी या फिर मीठी चटनी खाएं।

 

नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘O Sajna’ रिलीज

0

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज फैंस को दीवाना बना देती हैं। अब एक बार फिर से नेहा का नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज हो चुका है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। नेहा कक्कड़ का ये नया गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। हालांकि गाने के कई बोल बदल दिए गए हैं। नेहा की मधुर आवाज से सजा ये गाना ‘ओ सजना’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे जानी द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा इसमें संगीत दिया गया है।

‘O Sajna’ ‘ टाइटल के इस नए गाने में बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा नेहा कक्कड़ और यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। गाने में प्रियांक को धनश्री और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ इश्क फरमाते देखा जा सकता है। तीनों ने सॉन्ग में कमाल के डांस मूव्स भी किए हैं।

नेहा कक्कड़ के नया गाना रिलीज होते ही इसे खूब लाइक मिल रहे हैं। वहीं यूजर्स कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

स्मृति मंधाना ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ झूलन को किया समर्पित

0

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारतीय टीम के पास जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य था जो उसने 34 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 91, यास्तिका भाटिया ने 50 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। मंधाना को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद मंधाना ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपना आखिरी सीरीज खेल रही तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को डेडिकेट किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी सीरीज उन्हीं को डेडिकेटेड है।उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार हरमन ने टॉस जीता, हम विकेट को पर्याप्त रूप से देख सकते थे और फिर मुझे अपने बैकफुट के गेम को छोड़ फ्रंटफुट पर खेलने की रणनीति अपनानी पड़ी। मैं इस अवॉर्ड को झुन्नू दी को समर्पित करना चाहती हूं, यह पूरी श्रृंखला हम झुन्नू दी को समर्पित करने के लिए खेलेंगे।

पूछताछ के लिए EOW दफ्तर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस

0

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं और पुलिस भी जांच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस मामले से जुड़े हर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध (EOW) ने सोमवार सुबह 11 बजे जैकलीन को शाखा कार्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर पहुंच चुकी हैं। इससे पहले 14 सितंबर को उनसे तकरीबन 8 घंटे पूछताछ की गई थी।    
 

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group