मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में सपा विधायक अबू आजमी को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करना भारी पड़ता दिख रहा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें हुई हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने तो उनके बयान का विरोध करते हुए देशद्रोह का मामला चलना चाहिए जैसा बयान दिया है। इससे पहले अबू आजमी ने कहा था कि गलत इतिहास हमें दिखाया जा रहा, जबकि सच तो यह है कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए हैं। ऐसे में उसे मैं क्रूर शासक नहीं मानता हूं। उन्होंने आगे कहा, कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच जो लड़ाई हुई थी वह धार्मिक नहीं थी, बल्कि सत्ता और संपत्ति के लिए थी। अब यदि कोई यह कहे कि यह लड़ाई हिंदू और मुसलमान को लेकर हुई थी, तो मैं इस पर विश्वास नहीं करता।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बयान का विरोध किया और कहा- अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने उस औरंगजेब की प्रशंसा की है, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया था। ऐसे व्यक्ति को अच्छा बताना महापाप और अपराध है। इसके लिए तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अबू आजमी ने बयान पर बढ़ते विवाद को देख सफाई भी दी और कहा, कि उनके इस बयान को हिंदू-मुसलमान का रंग न दें। उन्होंने आगे कहा, मुगल सम्राट ने तो मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों को भी तोड़ा। यदि वाकई वह हिंदुओं के खिलाफ होता, तो उसके साथ 34 प्रतिशत हिंदू नहीं होते और उसके सलाहकार भी हिंदू नहीं होते। यह भी सच है कि उसके शासनकाल में ही भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। ऐसे में इस मामले को हिंदू-मुसलमान के एंगल से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने करीब 52 वर्ष शासन किया था और यदि वह सच में हिंदुओं को मुसलमान में परिवर्तित करते, तो सोचिए कितने हिंदू परिवर्तित हो चुके होते। अबू आजमी ने 1857 विद्रोह का जिक्र करते हुए कहा कि 1857 के विद्रोह में जब मंगल पांडे ने क्रांति शुरू की थी, तब उनका साथ सबसे पहले मुसलमान बादशाह बहादुर शाह जफर ने ही दिया था। उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा और हिंदू भाइयों के खिलाफ तो मैंने एक लफ्ज भी नहीं कहा है।
अबू आजमी पर मामले दर्ज
सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ विभिन्न थानों में शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं। जानकारी अनुसार लोकसभा सांसद नरेश म्हस्के ने ठाणे में अबू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिवसेना समर्थकों ने भी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अबू आजमी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।