अमित शाह और नीतीश कुमार साथ रखेंगे जानकी मंदिर की आधारशिला

0
11

समस्तीपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (8 अगस्त) बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में भव्य जानकीधाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद रहेंगे। पुनौरा धाम को देवी सीता का पौराणिक जन्मस्थान माना जाता है और इसका निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर होगा। परियोजना को 11 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

21 तीर्थों की मिट्टी और 31 नदियों का जल

मंदिर निर्माण के लिए 21 तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी और 31 नदियों का जल भूमिपूजन में शामिल किया जाएगा। बिहार सरकार ने परियोजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें 137 करोड़ पुराने मंदिर और परिसर के विकास पर, 728 करोड़ पर्यटन सुविधाओं पर और 16 करोड़ मंदिर के रखरखाव पर खर्च होंगे।

67 एकड़ में फैला होगा परिसर

मंदिर का परिसर 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में होगा। 17 एकड़ जमीन पहले से उपलब्ध है, जबकि शेष 50 एकड़ के अधिग्रहण के लिए 165.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति 29 जुलाई 2025 को दी गई।

परिसर की प्रमुख सुविधाएं

परिक्रमा पथ, यज्ञ मंडप, संग्रहालय, सभागार, कैफेटेरिया, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, धर्मशाला, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, पार्किंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं यहां होंगी।

विशेष धार्मिक सामग्री

भूमिपूजन के लिए जयपुर से चांदी के कलश, दिल्ली से चांदी के बर्तन और तिरुपति बालाजी से लड्डू मंगाए गए हैं।

अयोध्या से जुड़ाव

पुनौरा धाम को अयोध्या से रेल और सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा जाएगा। इसी कार्यक्रम में अमित शाह सीतामढ़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।