बिहार: नफरती हैं मोदी, वो लोगों को बांटना चाहते हैं… किशनगंज में PM पर राहुल गांधी का हमला

0
21

किशनगंज: बिहार (Bihar) में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान (Voting) के लिए आज चुनाव प्रचार (Election Campaign) का आखिरी दिन है, ऐसे में तमाम दलों के नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी लोगों को बांटना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र के खून में नफरत है और वो लोगों को बांटना चाहते हैं उनके बीच नफरत फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा ‘मेरे खून में मोहब्बत और भाईचारा है और मैं हिंदुस्तान को जोड़ना चाहता हूं. यही फर्क है और यही लड़ाई है’. इस दौरान राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम ने बिहार से और पीएम ने देश में रोजगार खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा ‘बिहार में जो भी माल बिकता है वो चीन, वियतनाम, बांग्लादेश, कोरिया में बनता है. हम चाहते हैं, यहां जो माल बिके- उसमें Made in Bihar लिखा हो’.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार में आप पाइन एप्पल, आम, मक्का, मखाना उगाते हैं, लेकिन नीतीश जी ने 20 साल में एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगवाया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री सरेआम झूठ बोलते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन की कोई कमी नहीं है. बिहार सरकार अडानी को जितनी जमीन चाहिए देने को तैयार है. सांसद ने कहा कि अडानी को 1 रुपए प्रति एकड़ की दर से जमीन दी गई है. उन्होंने कहा कि BJP नफरत फैलाकर जनता का ध्यान भटकाती है और देश का पैसा ले लेती है. उन्होंने कहा कि BJP जनता को डराती है, जिससे लोग सही सवाल नहीं पूछते. उन्होंने कहा कि कई ऐसे स सवाल है जिनका जवाब मिलना जरूरी है.