मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने का श्रेय पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेताओं के प्रयासों को दिया है।
बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी। इसके गठन के बाद 1984 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने केवल दो सीट जीती थीं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नागपुर में बीजेपीप के नए कार्यालय की आधारशिला रखे जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमारे अपने घर का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों और पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने बीजेपी के नए कार्यालय के लिए पांच लाख रुपए का योगदान दिया और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपनी क्षमता के मुताबिक योगदान देने का अनुरोध किया।
दिग्गज नेताओं और पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सबसे बड़ी राजनीति पार्टी बनी: फडणवीस
Contact Us
Owner Name: