BREAKING NEWS : 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल… मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका

0
479

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुनबे में भगदड़ मची है। हर दिन कोई न कोई नेता पार्टी का साथ छोड़ रहा है। इसी बीच अब कांग्रेस को एक और झटका लगा है। श्योपुर से छह बार के कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए हैं।

रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। सूत्रों की माने तो वह पार्टी ने नाराज चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दे दिया, इसके बाद से रामनिवास रावत नाराज हो गए थे। बता दें कि इंदौर में कांग्रेस को झटका मिले अभी एक ही दिन हुआ था कि अगले ही दिन कांग्रेस को श्योपुर जिले में नुकसान उठाना पड़ा है। श्यापुर की विजयपुर सीट से छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।