छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- BJP सरकार आने के बाद 2500 गायों की मौत, 5 लाख गोवंश गायब

0
17

नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress committee) के प्रेसीडेंट और बस्तर के पूर्व सांसद दीपक बैज (Lamp badge) ने राज्य की भाजपा सरकार (BJP government) पर गोवंश की बढ़ती मौतों और गायब होने के मामलों पर जोरदार हमला बोला है। दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाते हुए दावा किया कि जब से राज्य में भाजपा सरकार आई है, तब से 2500 से अधिक गायों की मौत हुई है और 5 लाख से अधिक गोवंश गायब हो गए हैं।

2500 गायों की मौत, 5 लाख गायब
दीपक बैज ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ता सिर्फ गो माता के नाम पर राजनीति करते हैं। सिर्फ गो माता के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकते हैं। जब से पौने दो साल से भाजपा की सरकार बनी है, तब से पूरे प्रदेश में 2500 से अधिक गायों की मौत- भूख, एक्सीडेंट और जहरीला पदार्थ खाने से हुई हैं। और तो और पूरे प्रदेश में पांच लाख से अधिक गोवंश कम हुए हैं।”

एक्सीडेंट, भूख और जहर खाने से मौत
दीपक बैज ने सवाल करते हुए कहा- “आखिर इतनी गायें गईं कहां हैं, ये अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है।” आगे कहा- “विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जो खबरें छपी हैं, उसके अनुसार 850 से अधिक गायों की मौत सड़क एक्सीडेंट में हुई है। लगभग 1200 से अधिक गायों की मौत भूख से हुई है। 200 से अधिक गायों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।”

गर्भवती गाय का फट गया पेट
ताजा आंकड़ों को पेश करते हुए कहा- “16 सितंबर को बिलासपुर- रतनपुर हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने गायों के एक झुण्ड को कुचल दिया, जिसमें 19 गायों की मौत हो गई। उस घटना में एक गर्भवती गाय भी थी, जिसका पेट फट गया और गाय का बछड़ा बाहर आ गया। इस तरह की वीभत्स घटनाएं हो रही हैं। उसी 16 सितंबर को दुर्ग जिले में एक कंटेनर ने 8 गायों को कुचल दिया। अगस्त 2025 में तीन अलग-अलग घटनाओं में 90 गायों की मौत हुई है।”

भारत बीफ निर्यात में दुनिया में दूसरे नंबर पर
दीपक बैज ने कहा- “मोदी सरकार बनने के बाद भारत बीफ निर्यात में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है। और तो और गाय का बीफ निर्यात करके सरकार सालाना 4.3 अरब डॉलर कमाई कर रही है। 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनने के बाद दुनिया के 65 देशों में भारत बीफ निर्यात कर रहा है। ब्राजील के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।”