नई दिल्ली । देश की राजधानी के सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो हुआ, उससे हर देशवासी आज दुखी है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज जा रहे उन 18 बदनसीबों की किस्मत में जैसे यह पुण्य लिखा ही नहीं था। एक भगदड़ ने उन्हें सदा के लिए अपने परिवारवालों से छीन लिया। स्टेशन के अंदर मची चीख पुकार में उन 18 जिंदगियों की सांसें भी सदा के लिए दब गईं। दिल को तोड़कर रख देने वाले हादसे पर राजनीतिक जगत से भी शोक संवनेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। इस बीच दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने हादसे पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है। देवेंद्र यादव ने कहा कि हर बार नाकाम साबित हो रहे विफल रेल मंत्री को स्वयं जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में इस दुखद हादसे पर कहा कि रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौतें रेल प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। महाकुंभ जैसे इतने बड़े आयोजन को ध्यान में रखते हुए भीड़ के प्रबंधन की कोई तैयारी क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हर बार नाकाम साबित हो रहे विफल रेल मंत्री को स्वयं तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और श्रद्धालुओं की मौत का समाचार बेहद दुखद है। हमारी मांग है कि घटना की विस्तृत जांच हो और पीड़ितों को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। देवेंद्र यादव ने इस घटना पर एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि आधिकारिक आंकड़ा 18 बताया गया है। इस दुख की घड़ी में हम उन पीड़ित परिवारवालों के साथ खड़े हैं। यह दुख और बढ़ गया कि जब पता चला कि लोगों ने फ्री ट्रेन वाली अफवाह उड़ाई और यह घटना हुई। किसी भी तरह की व्यवस्था न होने से लोगों की जानें गईं।
Contact Us
Owner Name: