Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिसांसद एनडी गुप्ता समेत AAP नेताओं से जुड़े 10 ठिकानों पर ED...

सांसद एनडी गुप्ता समेत AAP नेताओं से जुड़े 10 ठिकानों पर ED की रेड

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार एक्शन में है। ताजा मामले में आज मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव निजी सचिव विभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों को शामिल किया गया है।विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, आप सांसद एनडी गुप्ता के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।ईडी के एक्शन पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला झूठ का पुलिंदा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी हमें डराने और चुप कराने के लिए की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments