Election 2024: मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का प्रधानमंत्री फेस बनाने का प्रस्ताव देकर गठबंधन में हलचल पैदा कर दी थी। सुना तो यह भी जा रहा था कि उनके इस प्रस्ताव से नीतीश कुमार और लालू यादव असहज हो गए थे। इसी दौरान ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩा चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका को इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतारा जाना चाहिए। उनका कहना था कि प्रियंका गांधी को सपा और अन्य दलों द्वारा समर्थन दिया जाना चाहिए। ममता का ऐसा मानना है कि यदि गठबंधन उम्मीद के रूप में प्रियंका मोदी के सामने चुनाव लड़ेगी तो यह मजबूत दावेदारी होगी। आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी 2019 में काशी से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाये जाने की चर्चा हुई थी और बाद यूपी कांग्र्रेस के अध्यक्ष अजय राय को यह मौका दिया गया था। मतता बनर्जी के इस प्रस्ताव पर हालांकि कांग्र्रेस पार्टी की और से कोई जवाब नहीं दिया गया। ममता बनर्जी ने यह जरूर कहा कि हमने काफी समय बरबाद कर दिया है अब सीटों को लेकर बात करनी होगी इसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जा सकती है।
ममता बनर्जी ने की कई सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात
उधर बुधवार को ममता बनर्जी ने अपने लगभग 10 सासंदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। कहा जा रहा है कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से बचा हुआ केंद्रीय फंड राज्य को जारी करने के संबंध में की गई थी। उन्होंने जानकारी दी है कि राज्य को 2022-23 के बजट से मनरेगा का फंड नहीं मिला है और राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना भी अधर में लटकी पड़ी है।