संसद में हंगामे पर कंगना का बयान…….विपक्ष जितना अधिक हारता है, उतना ही अधिक निराश होता 

0
32

नई दिल्ली। अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत के संसद में विपक्ष के हंगामे पर बयान दिया है। सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर जानबूझकर बाधा डालने और लगातार चुनावी झटकों के कारण बढ़ती हताशा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जितना अधिक हारता है, उतना ही अधिक निराश होता है, और कांग्रेस व बाकी दल हताशा की स्थिति में पहुँच गए हैं। उनके अनुसार, व्यवधानों के कारण पहले दिन महत्वपूर्ण कार्य और चर्चाएँ नहीं हो सकीं, और सदन को स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है और विपक्ष इस आचरण से जनता की नज़रों में खुद को गिरा रहा है और चुनाव दर चुनाव हार रहा है।
सत्र के पहले और दूसरे दोनों दिन बार-बार व्यवधान और हंगामा देखा गया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसद मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोर, गद्दी छोड़ो का नारा लगाया और एसआईआर पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से मर्यादा बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि विपक्ष की गतिविधियों पर पूरा देश नज़र रख रहा है, और इस तरह विरोध करना संसद या देश के हित में नहीं है। उन्होंने प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया। यह खबर संसद के अंदर के राजनीतिक माहौल और विपक्ष के विरोध के प्रमुख कारण (एसआईआर) को दिखाती है, साथ ही उस पर सत्ताधारी दल के समर्थक (कंगना रनौत) की प्रतिक्रिया को भी सामने रखती है।