कर्नाटक में सीएम पद विवाद फिर गरमाया,यतींद्र के बयान से बढ़ी खींचतान

0
7

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर विवाद फिर उभर गया है। यह विवाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के बयान से शुरू हुआ। यतींद्र ने कहा कि हाई कमान ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने पहले भी कहा था कि जो लोग नेतृत्व परिवर्तन की उम्मीद कर रहे हैं, वे सपने देख रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व पहले ही इस मुद्दे को सुलझा चुका है। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने यतींद्र के बयान पर सीधे टिप्पणी नहीं की और कहा कि मुख्यमंत्री खुद ही इसका जवाब देंगे। हालांकि उनके समर्थक नाराज हो गए। कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने यतींद्र की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और हाई कमान से ऊपर कोई नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने यतींद्र का समर्थन किया। शहरी विकास मंत्री बायरथी सुरेश ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन के बारे में हाई कमान का निर्देश स्पष्ट है और मुख्यमंत्री उसी का पालन करेंगे।