भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार की शाम छह बजे ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंचेंगे। संघ प्रमुख अपने खंडवा दौरे के दौरान पुनासा के बिल्लौद खुर्द गांव में लोगों को संबोधित करते हुए बैठक में भी भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक मोहन भागवत लोकसभा चुनाव को लेकर जमीनी हकीकत जानने और जनता की राय लेने खंडवा दौर पर हैं। इस दौरान संघ प्रमुख पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशानिर्देश् भी जारी करेंगे। मोहन भागवत के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को भागवत देवास के नेमावर होते हुए शाम 6 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। भागवत यहां बैठक में हिस्सा लेने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को ओंकारेश्वर से शाम 4 बजे बिल्लौद खुर्द के लिए निकलेंगे। बिल्लौद खुर्द में भी वे बैठक में शामिल होंगे। बैठक में संघ से जुड़े अपेक्षित नेता ही आमंत्रित है। 6 अप्रैल को खंडवा विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन है। सम्मेलन के इंदौर के नेता भी आएंगे। भागवत ने चर्चा करते हुए भागवत ने कहा कि अनेक कारणों से आज परिवारों में संवाद का अभाव हुआ है। पास पड़ोस में भी संवाद संपर्क में कमी आई है। संवाद को फिर से स्थापित करने की आवश्यकता है। नेमावर में मोहन भागवत ने यह बात कही थी। उन्होंने लोगों से भाईचारा और सामाजिक सौहाद्र बनाए रखने की अपील करते कहा कि हमें राष्ट के विकास में यथोचित योगदान देना चाहिए।
मोहन भागवत आज भगवान आंकारेश्वर के दर्शन करेंगे
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: