एक इंटरव्यू में बेबाकी से बोलीं अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन
नई दिल्ली। अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन एक कार्यक्रम में अपने पति अमिताभ बच्चन और अपने राजनैतिक करियर पर बात की। उन्होंने बताया कि अपने पति के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे हैं। इतना ही नहीं जया ने कहा कि अमिताभ राजनीति में परेशान हो गए होंगे, क्योंकि वह हर जगह अपनी राय नहीं रख पाते हैं।
इस दौरान जया ने एंकर को टोकते हुए कहा थोड़ा तेज बोलिए। पार्लियामेंट की वजह से मेरे कान खराब हो गए हैं क्योंकि वहां आप बहुत चीख-चिल्लाहट सुनते हैं। भगवान का शुक्र है कि मेरा दिमाग नहीं खराब हुआ बस थोड़े से कान ही हुए हैं। इसके बाद जया ने बताया कि जब मैं पब्लिक लाइफ में आना चाहती थी तो मेरा परिवार ज्यादा खुश नहीं था। इसलिए नहीं कि मैं गलत थी बल्कि उन्हें डर था कि मैं कुछ भी बोल दूंगी।
वहीं अमिताभ के राजनैतिक करियर के बारे में जया ने कहा कि वह जरूर परेशान हो गए हैं। उनकी राय होती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उस फोरम को वह अपना ओपिनियन रखने लायक समझते हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं अपनी राय रखती हूं। मैं जर्नलिस्ट की बेटी हूं, यह बात नहीं भूलती।
जया से पूछा गया कि जब उनके पति पॉलिटिक्स में गए, तब क्या उन्होंने सपोर्ट किया था? इस पर जया ने जवाब दिया, मैंने सपोर्ट किया था। मैंने घर-घर जाकर कैंपेनिंग की, उस वक्त कोई ऐसा नहीं करता था।









