लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अभी से मतदाताओं को रुझाने का काम शुरू कर दिया है। इस बीच आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली दफा वोट करने वाले युवाओंं से दिल की बात कही।पीएम ने युवाओं से कहा कि वे अपना पहला वोट देश के विकास के लिए करें।
एक वोट डिजिटल क्रांति लाएगा
पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। पीएम ने कहा कि एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा और इसी के साथ दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।
स्थिर सरकार की ही जरूरत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है। दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। पीएम ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया और आगे भी ऐसे फैसले होते रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया।