विपक्ष मनरेगा के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहा: शिवराज  

0
7

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे मनरेगा के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नई ग्रामीण रोजगार योजना को लेकर जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जबकि सच्चाई इसके ठीक उलट है। 
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत–ग्राम रोजगार योजना मनरेगा से पीछे हटने का नहीं, बल्कि उससे एक कदम आगे बढ़ने का प्रयास है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब ग्रामीण मजदूरों को केवल 100 दिन नहीं, बल्कि 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ते के प्रावधानों को और मजबूत किया गया है तथा मजदूरी भुगतान में देरी होने पर अतिरिक्त मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण रोजगार योजनाओं के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाया है और लक्ष्य आत्मनिर्भर गांवों के निर्माण के जरिए विकसित भारत की नींव मजबूत करना है। उन्होंने दो टूक कहा कि यह बिल गरीबों, मजदूरों और विकास के पक्ष में है, न कि उनके खिलाफ, जैसा कि विपक्ष प्रचार कर रहा है।