Politics: नीतीश कुमार ने ललन सिंह के इस्तीफे स्वीकार कर जेडीयू की कमान अपने हाथ में ले ली है। ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नीतीश कुमार सौैंप दिया और नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब नीतीश कुमार ही जेडीयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। इससे पहले राजीवन रंजन (ललन सिंह) बिहार के मुख्यमंत्रीमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। इस बात की पहले से ही जानकारी थी और आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौैंपने जा रहे है। हालांकि कल ललन सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि जेडीयू में सब कुछ ठीक है और नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता है। इस्तीफा देने के सवाल पर जवाब देने से किनारा कर गए थे। राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि जेडीयू में हुई इस उठापटक का कारण इंडिया अलायंस के सीटों की शेयरिंग के लिये जेडीयू की वजनदारी बढ़ाया जाना कारण है। जानकारी मिली है कि नीतीश कुमार से सीट शेयरिंग पर समझौता गठबंधन के लिये आसान राह नहीं होगी। यह भी माना जा रहा है कि इससे जेडीयू का कद इंडिया गठनबंधन में मजबूत तो होगा कि बढ़ेगा भी। इसी के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।
Contact Us
Owner Name: