Friday, April 18, 2025
Homeराजनीतिराहुल गांधी ने वक्फ कानून को बताया संविधान पर हमला बताया

राहुल गांधी ने वक्फ कानून को बताया संविधान पर हमला बताया

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. पहले दिन मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चार घंटे तक चली. आज आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना को लेकर आवाज उठाई है. राहुल ने कहा है कि वक्फ बिल संविधान पर हमला है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद करते हुए कहा, 100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. सरदार पटेल का जन्म 150 साल पहले हुआ था. गांधी जी, सरदार पटेल कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. अभी अजय लल्लू ने कहा कि मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों के लिए काम कर रहा हूं. राहुल गांधी ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि 'मैंने एक बार अपनी दादी इंदिरा गांधी से एक सवाल पूछा था कि दादी आपके मरने के बाद लोग आपके बारे में क्या कहेंगे? इंदिरा गांधी ने जवाब दिया कि राहुल मैं अपना काम करती हूं. मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि मेरे मरने के बाद लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे. मुझे सिर्फ अपने काम से मतलब है. अगर मेरी मौत के बाद पूरी दुनिया मुझे भूल जाए तो भी मुझे मंजूर है। यही मेरी सोच भी है।

राहुल गांधी ने फिर उठाया जाति जनगणना का मुद्दा

राहुल गांधी ने कहा कि, हमने तेलंगाना में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। हमने जाति जनगणना कराई है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि हमें देश में जाति जनगणना करानी चाहिए… मैं जानना चाहता था कि इस देश में किसकी कितनी हिस्सेदारी है और क्या यह देश सही मायने में आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदायों का सम्मान करता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने जाति जनगणना से साफ इनकार कर दिया क्योंकि वे नहीं चाहते कि यह पता चले कि इस देश में अल्पसंख्यकों को कितनी हिस्सेदारी मिलती है। मैंने उनसे कहा कि हम संसद में आपके सामने जाति जनगणना कानून पारित करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकसभा, राज्यसभा में कानून पारित करेंगे। हम यहां से जाति जनगणना निकालेंगे। मैं जानता हूं कि तेलंगाना की स्थिति हर राज्य जैसी ही है। तेलंगाना में 90 प्रतिशत आबादी ओबीसी, दलित, अल्पसंख्यक है। तेलंगाना में आपको मालिकों, सीईओ, वरिष्ठ प्रबंधन की सूची में इस 90 प्रतिशत में से कोई भी नहीं मिलेगा। राहुल ने कहा, तेलंगाना में जितने भी गिग वर्कर हैं, वे दलित, ओबीसी या आदिवासी हैं। तेलंगाना में जाति जनगणना में एक नई मिसाल कायम हुई है। हम वाकई तेलंगाना में विकास का काम कर सकते हैं। हम आपको वहां हर क्षेत्र के बारे में बता सकते हैं। मुझे खुशी है कि जाति जनगणना के बाद हमारे सीएम और टीम ने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 42% कर दिया है। जब दलितों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों की भागीदारी की बात आती है तो बीजेपी के लोग चुप हो जाते हैं। हमने जो तेलंगाना में किया है, हम उसे पूरे देश में करने जा रहे हैं। बीजेपी ने इसे रद्द कर दिया है।

राहुल ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया: अग्निवीर के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि आज हमारी सरकार युवाओं से कहती है कि अगर आप युद्ध में शहीद होते हैं, अगर आप अग्निवीर हैं, तो हम आपको न तो शहीद का दर्जा देंगे और न ही पेंशन देंगे। जो आपके साथ लड़ रहा है, उसे मिलेगा, आपको नहीं। दलित, पिछड़े, अति पिछड़े पीड़ित हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ बयान जारी कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। उनका 56 इंच का सीना कहां गया?

ट्रंप के टैरिफ पर बोले राहुल

अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर राहुल ने कहा, पहले मोदी अमेरिका जाते थे। राष्ट्रपति ट्रंप को गले लगाते थे। अब आपने ट्रंप को गले लगाते हुए उनकी फोटो देखी। ट्रंप ने नए टैरिफ लगाए। मोदी जी ने एक शब्द भी नहीं बोला। जनता का ध्यान उधर न जाए, इसके लिए संसद में ड्रामा किया। सच तो यह है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। मोदी जी ने कोरोना के दौरान लोगों से थाली बजवाई। अब वे कहां छिप गए हैं?

राहुल ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा

राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। अडानी-अंबानी को देश की पूरी संपत्ति दी जा रही है। संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि देश की पूरी संपत्ति दो-तीन लोगों के हाथ में होनी चाहिए। क्या संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि देश के सभी कुलपति आरएसएस से होने चाहिए? क्या संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि देश में सिर्फ एक खास भाषा पढ़ाई जाएगी। जिस पार्टी के पास विचारधारा और स्पष्टता नहीं है, वह बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती। जिस पार्टी के पास विचारधारा है, वही बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ खड़ी हो सकती है, वह उन्हें हरा देगी।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने अंग्रेजों और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनकी विचारधारा स्वतंत्रता संग्राम की विचारधारा नहीं है। जिस दिन संविधान लिखा गया, संघ ने रामलीला मैदान में संविधान को जला दिया। उसमें लिखा है कि हमारे देश का झंडा तिरंगा होगा। सालों तक आरएसएस ने तिरंगे को सलाम नहीं किया। वे भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहते हैं और आपका पैसा अडानी-अंबानी को देना चाहते हैं।

वक्फ कानून वतन विरोधी है

राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हाल ही में भाजपा ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया, जो उनके अनुसार "धार्मिक स्वतंत्रता" और संविधान पर हमला है। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस के मुखपत्र "ऑर्गनाइजर" में एक लेख प्रकाशित हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि ईसाइयों पर हमला किया जाएगा। उन्होंने इसे "धर्म विरोधी विधेयक" करार दिया और कहा कि यह विधेयक देश के हर नागरिक के लिए खतरे की घंटी है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group