राहुल गांधी ने शाह पर किया तीखा हमला: वो घबराए हुए थे, हाथ कांप रहे थे… 

0
8

नई दिल्ली! चुनाव सुधारों पर लोकसभा में हुई चर्चा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के अगले दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शाह पर निशाना साधा और यहां तक कह दिया कि वे काफी घबराए हुए थे। राहुल गांधी ने कहा, कि अमित शाह ने उनके किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया।   
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, कि अमित शाह जी कल बहुत घबराए हुए थे। उन्होंने गलत भाषा का उपयोग किया। उनके हाथ कांप रहे थे… वे बहुत मानसिक दबाव में हैं। यह सबने देखा। मैंने उनसे जो भी पूछा, उन्होंने उसका सीधा जवाब नहीं दिया। न कोई सबूत दिया। राहुल गांधी ने यहां बताया, कि उन्होंने गृह मंत्री को चुनौती दी कि संसद में उनकी सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की जाए, लेकिन शाह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का समर्थन
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि गृहमंत्री ने हरियाणा में चुनावी घटनाओं से जुड़े असल सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस पर आरोप लगाकर बात को भटका दिया गया। 

भाजपा ने किया पलटवार 
भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए जवाबी हमला बोला।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी ‘हिट एंड रन’ का फॉर्मूला अपनाते हैं। जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं, तो वे बाहर चले जाते हैं। उनमें सच सुनने की हिम्मत नहीं है।