नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा शुरू करने रविवार सुबह पटना के लिए रवाना हुए। इसी बीच एक बुजुर्ग ने उन्हें रुकने का इशारा किया। राहुल गांधी ने काफिला रोक उन्हें अपने पास बुलाया और उनसे बात भी की। जिनके लिए राहुल गांधी ने काफिला रुकवाया उनका संबंध मध्य प्रदेश के चुरहट से बताया जा रहा है। यह जानकारी उन्होंने खुद ही मीडिया से बात करते हुए दी है।
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने के लिए रविवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे ही दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले तभी यह घटनाक्रम घटित हो गया। दरअसल राहुल गांधी का काफिला आवास से निकलकर जैसे ही सड़क पर पहुंचा एक बुजुर्ग जिनके हाथ में तिरंगा था ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्हें देख राहुल गांधी ने तुरंत ही काफिले को रुकने का इशारा किया। इसके बाद बुजुर्ग को राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया और उनसे बात भी की।
काफिले को रोक आखिर राहुल गांधी ने किस बुजुर्ग से बात की? वो बुजुर्ग आखिर कौन थे और कहां से आए? राहुल गांधी ने उनसे क्या कहा? इन तमाम सवालों के जवाब बुजुर्ग ने खुद ही मीडिया से बात करते हुए दे दिए। दरअसल इन बुजुर्ग का नाम करुणा प्रसाद मिश्रा है, जो कि मध्य प्रदेश के हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित चुरहट विधानसभा का मैं मतदाता हूं और राहुल गांधी से मेरा आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना नाता है। कंधे में झोला लटकाए और हाथ में तिरंगा लिए बुजुर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी के बाद इस भारतीय नौजवान ने जिस तरह से हिंदुस्तान में अद्वितीय यात्राएं कीं हैं, ऐसे में हमारी नैतिकता बनती है कि हम भी उन्हें गाइड करें। राहुल गांधी से क्या चर्चा हुई इस पर बुजुर्ग ने कहा, कि बिहार में उनकी यात्रा के संदर्भ में चर्चा हुई है। राहुल गांधी से बात करने के बाद बुजुर्ग पूरी तरह आश्वस्त नजर आए हैं।