भाजपा ने कहा दिल्लीवालों को बदलाव महसूस होगा
नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर पांच प्रमुख मुद्दों से निपटने की योजना बनाई है। रेखा गुप्ता के एजेंडे में दिल्ली में आयुष्मान भारत चिकित्सा बीमा योजना को लागू करना, यमुना नदी की सफाई, मानसून के मौसम की तैयारी के लिए सड़कों और सीवरों से गाद निकालना, शहर की सड़कों और कोनों से कचरा हटाने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान और सड़क की मरम्मत शामिल है।
भाजपा सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पार्टी पर काफी भरोसा किया है और 27 साल में राष्ट्रीय राजधानी में पहली भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए 48 सीटों का जनादेश दिया है। एक भाजपा नेता ने नई मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने काम में कटौती की है कि लोग पिछले दशक में आप ने जिस तरह से सरकार चलाई, उसमें अंतर दिखाई दे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री का यही मंत्र और वादा भी रहा है। नई टीम यह सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम करेगी कि लोगों को बदलाव का अनुभव होना शुरु हो। भाजपा ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया कि लंबित सीएजी रिपोर्ट नई दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में पेश की जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार और उसके मंत्रियों पर भी दबाव बढ़ सकता है।