रितेश पांडेय एवं पूर्व IPS जय प्रकाश सिंह जन सुराज की पार्टी में, पीके की राजनीति को नया सशक्त आधार

0
10

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, भोजपुरी गायक रितेश पांडे और पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में उनका स्वागत कर किशोर ने कहा कि हम लोगों ने जानबूझकर उस दिन चुना है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं और अपनी बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को लुभाने की कोशिश करने वाले है। इस मौके पर सारण जिले निवासी सिंह, जो हिमाचल प्रदेश कैडर में एडीजीपी रैंक तक पहुंचे थे, ने कहा कि उन्होंने 25 साल की सेवा के बाद वीआरएस ले लिया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास बनाने के लिए तैयार है।

पांडे ने एक तात्कालिक हिंदी गीत गाया, जिसमें जन सुराज पार्टी की आकांक्षा को रेखांकित किया गया कि राज्य की धरती पर सभी को रोज़ी रोटी मिले। यह प्रत्याशित जुड़ाव हाल ही में लोकप्रिय यूट्यूबर मनीष कश्यप के हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल होने के बाद हुआ है, जिन्होंने पीके के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर जन सुराज पार्टी का दामन थामा था। इसके अलावा, राजनीतिक गलियारों में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के जन सुराज पार्टी के साथ जुड़ने की अटकलें भी गर्म हैं।

प्रशांत किशोर ने गाँव-गाँव पदयात्राओं के ज़रिए करीब दो साल तक ज़मीनी स्तर पर व्यापक जुड़ाव के बाद, पिछले साल 2 अक्टूबर को औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी की शुरुआत की थी। चुनाव आयोग ने पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।