बेगूसराय की रैली में शाह का वार: लालू के घोटाले जितने गिनो, उतने कम

0
19

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात पटना के होटल मौर्या में हुई. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बंद कमरे में चली, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ गई. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई है.

लालू यादव और तेजस्वी पर अमित शाह का वार

बेगूसराय में अमित शाह जमकर बरसे. जहां एक ओर रोहतास में उनके निशाने में राहुल गांधी थे, तो वहीं बेगूसराय में लालू यादव एंड फैमिली को आड़े हाथों लिया. कहां कि लालू यादव के घोटाले के लिस्ट काफी लंबी है, पढ़ेंगे तो दिन से रात हो जाएगी. साथ ही उन्होंने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी हमला किया. कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, SC-ST-OBC के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता.

राहुल गांधी पर गृह मंत्री का वार

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा लोगों के हित के लिए नहीं थी. राहुल गांधी की 'घुसपैठी बचाओ' यात्रा थी. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठियों को बचाने आए थे.