नई दिल्ली । तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के रुख ने इन दिनों पार्टी को चिंता में डाल दिया हैं। पिछले दिनों थरुर ने खुद के पास कोई काम न होने की शिकायत की थी। इतना ही नहीं उनका कहना था कि यदि मेरी जरूरत नहीं है, तब पार्टी बता दें। मेरे पास विकल्प खुले हुए हैं। उनके बदले हुए रुख से पार्टी तक बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई कहा रहा है कि शशि थरूर सीपीएम में जा सकते हैं, कुछ लोग भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक ट्वीट जरूर उन्होंने ऐसा किया है, जो कांग्रेस को चुभने वाला होगा।
उन्होंने अखबार में छपी खबर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, यह देखना सुखद है। जहां तक संभव हो आर्थिक विकास के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। दरअसल थरूर ने जो खबर शेयर की है, उस खबर में एक तस्वीर भी छपी थी। तस्वीर में मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, केरल के सीएम पिनराई विजयन और केरल विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सतीशन साथ दिखाई दे रहे हैं। तीनों नेता खुशनुमा माहौल में हंसते हुए बात कर रहे हैं। इस आधार बनाकर शशि थरूर ने यह ट्वीट किया है। यह तस्वीर इनवेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 के मौके की है, जिसका आयोजन कोच्चि में हुआ है।
थरूर की यूं भाजपा के मंत्री के साथ कांग्रेस नेता की तस्वीर की तारीफ करना पार्टी नेतृत्व को नागवार गुजर सकता है। सीपीएम के साथ कांग्रेस का अन्य राज्यों में गंठबधन भी रहा है, लेकिन भाजपा के साथ वह मंच साझा करने से बचती है। इसके बाद थरूर की ओर से ऐसा ट्वीट करना चुभने वाला है। बता दें कि शशि थरूर की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और इससे पार्टी में लोग असहज हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि यदि केरल में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में विजयर होती हैं तब सीएम के दावेदार हो सकते हैं।
थरुर के इस बयान के बाद उनकी स्थानीय नेताओं से भी ठनी हुई है। उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.सुधाकरण ने सलाह दी है कि राज्य के मामलों को स्थानीय नेता डील कर सकते है। शशि थरूर को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।
शशि थरुर ने फिर की कांग्रेस को चुभ जाने वाली बात….पिजयन और मोदी के मंत्री को बनाया आधार
Contact Us
Owner Name: