सीहोर : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहु अमानत बंसल राजनीति में एंट्री कर सकती हैं? दरअसल ये कयास अमानत बंसल की एक पॉलीटिकल एंट्री के बाद लगाए जा रहे हैं. हाल ही में शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत पति कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं हैं.
राजनीतिक मंच पर शिवराज की बहू
भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीहोर पहुंचीं अमानत ने यहां पॉलीटिकल एंट्री मारी. दरअसल, अमानत ने यहां मंच से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया. उन्होंने कहा, ” भाजपा के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत बधाई. आप लोगों ने इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं क्षेत्र की बेटी व बहू बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी.” अमानत के संबोधन के बाद से ही उनकी क्षेत्र में पॉलीटिकल एंट्री के कयास लगाए जाने लगे हैं.
बहू-बेटे करेंगे शिवराज की राजनीति का विस्तार
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं. कई बार सार्वजनिक मंचो पर उन्होंने कहा हैं कि यहां पर आने के लिए उनका मन हमेशा आतुर रहता है. लेकिन रविवार को उनकी बहू अमानत ने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर ये साफ कर दिया है कि उनके पति कार्तिकेय और वे स्वयं शिवराज सिंह की राजनीतिक विरासत का और विस्तार करेंगे.
बहू अमानत ने की शिवराज की तारीफ
अमानत ने सीहोर में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहा, “‘ मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं. उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है. इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों का बहुत-बहुत आभार. मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं ओर जो स्वागत सत्कार किया गया हैं उससे मैं अभिभूत हूं. साथ ही कहा कि कार्तिकेय जी की पत्नी व क्षेत्र की बेटी व बहू के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी.”