मानसून सत्र के आज छठे दिन की कार्यवाही ठीक 11 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर प्रश्नकाल शुरू हुआ, उधर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष का हंगामा देख लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए और उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हुई है।
क्या बोले लोकसभा स्पीकर?
विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी से प्रश्नकाल बाधित होते देखकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाए कि वे सदन की कार्यवाही को बाधित क्यों कर रहे हैं? क्या विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहता? क्यों विपक्ष प्रश्नकाल को बाधित करना चाहता है? क्यों विपक्ष प्रश्नकाल को चलने नहीं देना चाहता? उन्होंने विपक्ष के नेता को कहा कि वे अपने सांसदों को समझाएं कि वे लोकसभा की मर्यादा न भूलें।
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पिछले 7 दिन से विपक्ष लोकसभा की कार्यवाही इसलिए बाधित कर रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करनी थी। अब जब केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने के लिए सहमत हो गई है तो फिर सदन की कार्यवाही क्यों बाधित की जा रही है? देश आपसे जानना चाह रहा है कि आप आज प्रश्नकाल क्यों स्थगित करा रहे हैं? प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। सरकार की जवाबदेही तय करने का समय होता है।
INDIA ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद में INDIA गठबंधन ने विरोध प्रदर्शन किया। INDIA गठबंधन ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट की विशेष गहन समीक्षा (Special Intensive Revision-SIR) के खिलाफ संसद परिसर में मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), DMK और अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे।
INDIA गठबंधन ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदायों के मतदाताओं के नाम बिना उनकी सहमति के हटाए जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनोज झा, मीसा भारती आदि नेता शामिल थे। सांसदों ने तख्तियां हाथों में लेकर विरोधी नारे लगाए।