फैंस के लिए बड़ा मुकाबला: वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर होंगे आमने-सामने

0
17

क्रिकेट | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले 4 दिसंबर को भी जारी रहेंगे. और, उसमें एक मुकाबला बिहार और गोवा के बीच भी खेला जाएगा. इस मुकाबले की बड़ी बात ये है कि उसके जरिए क्रिकेट फैंस को वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर के बीच की टक्कर देखने को मिलेगी. क्रिकेट के मैदान पर वैभव और अर्जुन का मुकाबला दिलचस्प इसलिए हो जाता है क्योंकि दोनों में एक सिर्फ 14 साल का बल्लेबाज है तो दूसरा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बेटा. अब ऐसे में जब ये एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे तो इनका खेल देखना तो दिलचस्प रहेगा ही | 

वैभव और अर्जुन में 2 बातें हैं कॉमन

वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर का मुकाबला देखने से पहले ये भी जान लेना जरूरी है कि दोनों में दो बातें कॉमन है. पहली, दोनों ही बल्ले के साथ अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपन करते हैं. वैभव सूर्यवंशी तो ओपनिंग करते आ ही रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने भी हाल के मैचों में गोवा के लिए ओपनिंग करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा उनमें दूसरी कॉमन बात है उन दोनों का बाएं हाथ का खिलाड़ी होना | 

वैभव का अर्जुन की गेंदों को खेलना तय

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार और गोवा अपना-अपना 5वां मुकाबला खेलने उतरेंगे. इस मुकाबले के जरिए पहली बार वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगे. अच्छी बात ये है कि अर्जुन, गोवा के स्ट्राइक गेंदबाज हैं. ऐसे में बिहार के लिए ओपन करने उतरने वाले वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ उनकी गेंदबाजी के दिखने के पूरे आसार हैं | 

टक्कर से पहले रंग में दोनों खिलाड़ी

बड़ी बात ये है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एक-दूसरे से भिड़ने से पहले वैभव और अर्जुन अपने पूरे रंग और फॉर्म में हैं. वैभव सूर्यवंशी ने पिछले ही मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने 61 गेंदों का सामना कर 7 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 108 रन जड़े थे और टूर्नामेंट के सबसे युवा सेंचुरियन बने थे | 

वहीं, अर्जुन तेंदुलकर भी SMAT 2025 के एक मैच में 3 विकेट लेने का कारनामा दूसरी बार कर चुके हैं. उन्होंने पहले चंडीगढ़ के खिलाफ 3 विकेट लेकर टीम की जीत में भूमिका निभाई. फिर पिछले मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ भी गोवा की जीत में उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए | 

SMAT 2025 में अब तक का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक खेले 4 मैचों में वैभव सूर्यवंशी ने चौके से ज्यादा छक्के उड़ाते हुए 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 140 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के मारे. वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने भी अब तक खेले 4 मैचों में 6 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले के साथ 65 रन भी बनाए हैं |