AFG vs AUS: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में शुक्रवार को मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 के इस मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर होगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
प्लेइंग इलेवन में नहीं किया कोई बदलाव
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. हशमतुल्लाह ने टॉस को लेकर कहा, यहां की पिच को देखते हुए हम पहले बैटिंग करेंगे. इस पिच का पहले भी इस्तेमाल हो चुका है. यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खेल चुके हैं. हम अपने पिछले मैच के प्रदर्शन से खुश हैं. हमने ऑस्ट्रेलिया को लेकर भी प्लान बनाया है.
हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो की तरह होगा. यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं. इस दौरान एक मैच जीता है और एक रद्द हुआ है. उसके पास 3 पॉइंट्स हैं. जबकि अफगानिस्तान ने एक मैच जीता और एक हारा है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया था. उसने उलटफेर करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन –
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.