Asia Cup: अफगानिस्तान और पाकिस्तान शुक्रवार से टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ की शुरुआत करेंगे। इस सीरीज़ में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जो आगामी एशिया कप की तैयारी का एक ड्रेस रिहर्सल भी साबित होगी। इस तीन टीमों के टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात पूरा करता है। मुकाबले 29 अगस्त से 5 सितंबर तक डबल राउंड-रॉबिन फ़ॉर्मेट में खेले जाएंगे। अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को होने वाले फ़ाइनल में भिड़ेंगी, जो महाद्वीपीय टूर्नामेंट (एशिया कप) से सिर्फ दो दिन पहले खेला जाएगा। त्रिकोणीय सीरीज़ के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में होंगे।
चूंकि एशिया कप 2025 भी यूएई में ही खेला जाएगा, यह सीरीज़ पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए यूएई की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का अहम मौका है। वहीं मेज़बान टीम के लिए यह अच्छा अवसर होगा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी महाद्वीप की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेले।
कब होगा अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच?
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच शुक्रवार, 29 अगस्त को खेला जाएगा।
कहाँ खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, पहला मैच?
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, पहला मैच?
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच भारतीय समयानुसार (IST) रात 8:30 बजे शुरू होगा। टॉस रात 8 बजे होगा।
कौन-से टीवी चैनल पर मिलेगा मैच का लाइव टेलिकास्ट?
भारत में अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच किसी भी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा।
कहाँ देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच भारत में FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
पहला मुकाबला – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
- तारीख: शुक्रवार, 29 अगस्त 2025
- स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
- समय: रात 8:30 बजे (IST) | टॉस – 8:00 बजे
भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण किसी टीवी चैनल पर नहीं होगा। लाइव-स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
Asia Cup: टीमें
पाकिस्तान स्क्वाड: सईम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, फखर ज़मान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफ़ियान मुक़ीम, हुसैन तलात, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ़, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्ज़ा।
अफगानिस्तान स्क्वाड: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फ़ारूकी, फ़रीद अहमद मलिक, शरफुद्दीन अशरफ़, करीम जनत, मोहम्मद इस्हाक, एएम ग़ज़नफ़र, अब्दुल्ला अहमदज़ई।
यह सीरीज़ सिर्फ़ परीक्षण नहीं, बल्कि एशिया कप से पहले ताक़त आज़माने का असली इम्तिहान होगी। पाकिस्तान वापसी की राह खोज रहा है, तो अफगानिस्तान अपनी बुलंदी बनाए रखना चाहता है।