श्रेयस अय्यर पर फिदा हुईं बिग बॉस फेम एडिन रोज, बोलीं- मन ही मन शादी कर चुकी हूं

0
13

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल से शानदार पहचान बनाई है। टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए और कप्तानी में भी अपनी काबिलियत साबित की। इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका प्रदर्शन सुर्खियों में रहा, जहां उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। मैदान पर उनकी सफलता का असर मैदान के बाहर भी नजर आ रहा है। हाल ही में बिग बॉस फेम मॉडल और अभिनेत्री एडिन रोज ने अय्यर के प्रति अपने प्यार का खुलकर इजहार किया और यहां तक कह डाला कि वह मन ही मन उन्हें अपना पति मान चुकी हैं।
एडिन रोज अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। जून में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने श्रेयस अय्यर को लेकर बेहद बोल्ड बयान दिया। अभिनेत्री ने कहा कि वह क्रिकेटर के प्यार में पूरी तरह डूबी हुई हैं और दिल ही दिल में उनसे शादी कर चुकी हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद को उनके बच्चों की मां मानती हैं। एडिन के मुताबिक, श्रेयस की विनम्रता, खेल पर उनका फोकस और आत्मविश्वास उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। उन्होंने कहा, “वह मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं। उनकी सादगी और आत्मविश्वास वाकई तारीफ के काबिल हैं।”
इसी इंटरव्यू के दौरान एक मजेदार सेगमेंट ‘शादी, हुकअप, डेट’ में जब उनसे सवाल किया गया तो एडिन ने शादी के लिए श्रेयस अय्यर को चुना। वहीं, हुकअप के लिए शुभमन गिल और डेट के लिए हार्दिक पांड्या का नाम लिया। अभिनेत्री ने यह भी स्वीकार किया कि एक बार उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए यह दावा कर दिया था कि वह श्रेयस को डेट कर रही हैं, लेकिन वह पूरी तरह से झूठ था। एडिन ने यह भी बताया कि बिग बॉस 18 में आने से पहले से ही लोग जानते थे कि वह श्रेयस अय्यर को पसंद करती हैं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर उनमें ऐसा क्या है जो उन्हें इतना खास बनाता है, तो उन्होंने जवाब दिया “वह लंबे, सांवले, दाढ़ी वाले और मस्कुलर हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।” इस तरह श्रेयस अय्यर सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि फैंस के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। एडिन रोज के इस बयान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया का रिश्ता कितना गहरा है।