कैच ड्रॉप्स ने डुबोई हॉन्ग कॉन्ग की नैया, लड़खड़ाती श्रीलंका ने जीत छीनी

0
27

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में श्रीलंका ने अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया. दुबई में सोमवार 15 सितंबर को खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की ये 2 मैच में दूसरी जीत थी, जबकि हॉन्ग कॉन्ग को टूर्नामेंट के अपने तीसरे और आखिरी मैच में भी हार का ही सामना करना पड़ा. मगर श्रीलंका को इस जीत के लिए पापड़ बेलने पड़ गए और वो जीत तक इसलिए पहुंच पाई क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग ने फील्डिंग में बुरी तरह निराश करते हुए 6 कैच छोड़ दिए.

हॉन्ग कॉन्ग ने बनाया बड़ा स्कोर
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बैटिंग की और सबको चौंकाते हुए श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के सामने दमदार प्रदर्शन किया. उसके लिए जीशान अली (23) और अंशी रथने 5 ओवर में ही 41 रन की तेज शुरुआत की. इसके बाद निजाकत खान (52) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. निजाकत ने रथ (48) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. इसके दम पर हॉन्ग कॉन्ग ने 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जो उसका टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर था.

हॉन्ग कॉन्ग को मिली खराब फील्डिंग की सजा
वहीं श्रीलंका की शुरुआत धीमी और बेहद खराब रही. चौथे ओवर में ही सिर्फ 26 रन पर पहला विकेट गिर गया, जबकि 10वें ओवर में टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया. मगर इस वक्त तक स्कोर सिर्फ 65 रन ही था. यहां से स्टार ओपनर पथुम निसांका ने गियर बदला और हॉन्ग कॉन्ग के अनुभवहीन गेंदबाजों को निशाना बनाया. मगर गेंदबाजी से ज्यादा अनुभव और स्किल्स की कमी फील्डिंग में नजर आई हैं, जहां हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने 6 कैच छोड़ दिए.

इस दौरान एक बाद तो लगातार 4 ओवर में 4 कैच हॉन्ग कॉन्ग के फील्डर्स ने गिराए, जिसका फायदा श्रीलंका को हुआ. निसांका (68) ने इसकी मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, 16वें ओवर से अचानक मैच का रुख बदला, जब लगातार 2 गेंदों पर निसांका और कुसल परेरा आउट हो गए. फिर अगले ही ओवर में कप्तान चरित असलंका और 18वें ओवर में कामिंडु मेंडिस भी आउट हो गए. सिर्फ 13 गेंदों में 4 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका मुश्किल में लग रही थी लेकिन वानिंदु हसरंगा ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.