BCCI की ओर से भारतीय खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान में तो अभी वक्त है. लेकिन उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए अपनी महिला क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का भी ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 18 खिलाड़ियों को जगह दी है. इतना ही नही उसके कुछ बड़े फैसलों की झलक भी खिलाड़ियों की नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में देखने को मिली है.
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला करते हुए महिला क्रिकेटरों के नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से अलग-अलग फॉर्मेट को मिलाकर 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रही खिलाड़ी जेस जोनासेन को बाहर कर दिया है. इसमें दो राय नहीं कि बाएं हाथ की ये स्पिनर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की मजबूत स्तंभ हैं. बावजूद इसके बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दूर रखा है.
जो नहीं खेली एक भी मैच, उसे भी कॉन्ट्रेक्ट
हालांकि, जोनासेन के बाहर होने के अलावा जिन एक नए नाम की एंट्री ने सबको चौंकाया है, वो बॉलिंग ऑलराउंडर टेस फ्लिंटॉफ का है. 22 साल की इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, बावजूद इसके उसे कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में जगह मिली है. मतलब साफ है कि वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर प्लान का हिस्सा जरूर हैं. ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर शॉन फ्लेगर ने भी कहा फ्लिंटॉफ जोश से लबरेज खिलाड़ी हैं और हम जल्दी ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में खेलते देख सकते हैं.
डेब्यू के 4 महीनों में ही इस खिलाड़ी को कॉन्ट्रेक्ट
टेस फ्लिंटॉफ के अलावा जॉर्जिया वॉल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिली है. उन्हें भी डेब्यू किए ज्यादा समय नहीं हो रहा. पिछले साल दिसंबर में ही जॉर्जिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है. इतने कम समय में ही जॉर्जिया वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक ठोक चुकी हैं. वहीं मार्च में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बनी है.
ऑस्ट्रेलिया की इन महिला क्रिकेटरों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
डर्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ , एश्ले गार्डनर , किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिस हीली, अलाना किंग, लिचफील्ड, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी मॉलीन्योक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शूट, सदरलैंड, ताएला व्लैम्निक, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम.