क्रिकेट ड्रामा: गौतम गंभीर ने कहा – इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खतरा!

0
1

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया पहला वनडे मैच 7 विकेट से हार गई. पर्थ में मिली इस हार के जिम्मेदार खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन तो रहा ही लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर भी इसकी वजह माने जा रहे हैं. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन के मुताबिक गौतम गंभीर जिस तरह की टीम मैदान पर उतार रहे हैं उससे फायदे से ज्यादा नुकसान ही हो रहा है. आर अश्विन ने तो इशारों-इशारों में यहां तक कह दिया कि उनकी रणनीति की वजह से एक खिलाड़ी को नुकसान भी हो रहा है और भविष्य में ये दिक्कत गंभीर हो सकती है.

हार के बाद गंभीर पर हमला
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर की रणनीतियों पर सवाल खड़ा किया है. अश्विन ने कुलदीप यादव को लेकर गंभीर को चेतावनी दी. गंभीर को चेतावनी देते हुए अश्विन ने कहा कि कुलदीप यादव को लगातार जगह नहीं देने से टीम में उनकी उपयोगिता पर सवाल उठ सकता है, जिससे उन्हें मानसिक रूप से दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाता है, तो वो खुद से सवाल करता है: ‘क्या मैं टीम की हार की वजह हूं?’ अश्विन के मुताबिक कुलदीप के मन में भी यही सवाल आ रहा होगा. अगर इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम से बाहर किया जाता है और किसी और को मौका मिलता है, तो वो सोच रहे होंगे कि समस्या वो ही हैं. अश्विन ने कहा कि इस तरह के फैसले टीम के अंदर काफी बहस का कारण बनती है.

ऑलराउंडर्स को लेकर इतना जुनून क्यों?
गौतम गंभीर को अश्विन ने एक और सलाह दी कि वो ऑलराउंडर्स को लेकर अपने जुनून को छोड़कर गेंदबाजी पर भी ध्यान दें. अश्विन ने निराश होते हुए कहा कि वो गंभीर के एक्स्ट्रा बल्लेबाजों के लिए जुनून को समझ नहीं पा रहे हैं और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुलदीप यादव, जो टीम में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, उन्हें हर मैच खेलना चाहिए. अश्निन बोले, ‘मैं समझता हूं कि वो बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं. लेकिन अगर इससे आपको मैच जीतने में मदद मिलेगी, तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं हमेशा कहूंगा, अपने बेस्ट गेंदबाजों को मौका दो.किसी खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए मत चुनो क्योंकि आप बल्लेबाजी में गहराई चाहते हो. कितने ऑलराउंडर चाहिए आपको? आपके पास तो पहले से ही तीन हैं. नीतीश रेड्डी के टीम में होने के बाद भी, अगर आप अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को नहीं उतार सकते, तो मैं इसे बिल्कुल नहीं समझ सकता.’