IPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले CSK का मास्टरप्लान, किन रोल्स पर रहेगा फोकस

0
9

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबुधाबी में किया जाएगा | ऑक्शन में कुल 10 टीमें अपने-अपने स्लॉट के लिए बोली लगाएगी. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स के साथ टेबल पर बैठेगी. वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की बिडिंग पर भी सबकी नजर होगी. क्योंकि इस नीलामी में सीएसके की टीम 43.40 करोड़ रुपए की बड़ी रकम के साथ खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2026 के लिए क्या होने वाली है सीएसके की प्लानिंग, किन खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर और किस-किस स्लॉट के लिए टीम लगाएगी बोली |

कितने स्लॉट के लिए सीएसके लगाएगी बोली?

आईपीएल 2026 के लिए सीएसके की टीम ने अपने 28 खिलाड़ियों के स्क्वाड में से कुल 12 प्लेयर को रिलीज किया है| वहीं मिनी ऑक्शन में टीम कुल 9 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी. इसमें 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों का है. ऑक्शन से पहले सीएसके की टीम ने रविंद्र जडेजा और सैम करन जैसे प्लेयर को ट्रेड करने का फैसला किया. इसके अलावा पिछले सीजन में टीम के हिस्सा रहे डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और मथीशा पथिराना को भी रिलीज किया है. यही कारण है कि सीएस को ऑक्शन में कुछ महत्वपूर्ण स्लॉट को भरना होगा |

किन ऑलराउंडर्स प्लेयर पर रहेगी नजर?

रविंद्र जडेजा और सैम करन के जाने से सीएसके के पास एक प्रमुख ऑलराउंडर का स्लॉट खाली हो गया है. टीम को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर सके. ऐसे में इस स्लॉट के लिए सीएसके की टीम कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर टारगेट कर सकती है| 

स्पिन स्लॉट के लिए किसे टारगेट करेगी सीएसके

पिछले सीजन में सीएसके के लिए रविचंद्रन अश्विन स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल थे. इसके अलावा फ्रेंचाइजी रविंद्र जडेजा को ट्रेड कर दिया है. ऐसे में सीएसके के पास सिर्फ नूर अहमद और श्रेयस गोपाल के रूप में मुख्य स्पिनर बचे हैं. वहीं चेपॉक की धीमी पिच को देखते हुए, टीम को एक क्वालिटी भारतीय स्पिनर की सख्त जरूरत है. यही कारण है कि सीएसके ऑक्शन में रवि बिश्नोई की हर हाल में टारगेट करना चाहेगी|

डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट की भी सीएसके को जरूरत

ऑक्शन में सीएसके की टीम को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट और बैक अप पेसर की जरूरत है. मथीशा पथिराना को रिलीज करने के बाद टीम को डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करने वाले एक विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश है. इसके साथ ही नाथन एलिस और मुकेश चौधरी के साथ टीम को बैकअप पेसर की जरूरत है. ऐसे में टीम मैट हेनरी और गेराल्ड कोएत्जी जैसे खिलाड़ियों पर फोकस कर सकती है |

ओपनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी सीएसके की नजर

सीएसके की टीम ऑक्शन में ओपनर के साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर फोकस करने वाली है. टीम में ये स्लॉट डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को रिलीज करने के बाद खाली हुआ है. ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग के लिए एक मजबूत सलामी बल्लेबाज की जरूरत है. साथ ही. वहीं टीम मिडिल ऑर्डर में भी कुछ पावर-हिटर की कमी को दूर करने के लिए भी बिडिंग कर सकती है. ऐसे में इस स्लॉट के लिए डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक को विदेशी ओपनर के तौर अपनी टीम में शामिल कर सकती है|