Dale Steyn: 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. वो लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से डेल स्टेन का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी IPL के लायक नहीं हैं. उन्हें इस लीग में नहीं होना चाहिए. ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्टेन ने इसके जरिए चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ प्लेयर्स समेत धोनी को निशाना बनाया है. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है?
क्या स्टेन ने CSK और धोनी पर साधा निशाना?
दरअसल, डेल स्टेन का वायरल पोस्ट 11 अप्रैल का है. उन्होंने चेन्नई और कोलकाता के मुकाबले से पहले ही ये बातें कही थीं. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में किसी भी टीम या खिलाड़ी का नाम नहीं लिखा है. हालांकि, कोलकाता से हारने के बाद फैंस इसे चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि CSK के बल्लेबाज और गेंदबाज इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. एक तरफ जहां दूसरी टीमों ने पावरप्ले में तूफानी बैटिंग की है. वहीं चेन्नई ने धीमी शुरुआत की है और वो बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे. मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर, शिवम दुबे के अलावा धोनी भी अंत में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे. धोनी पहले की तरह अपनी टीम के लिए कोई भी मैच जीत पर फिनिश नहीं कर सके हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाजों के होते हुए टीम की गेंदबाजी साधारण रही है. यही वजह है कि फैंस स्टेन के पोस्ट को CSK से जोड़ रहे हैं. हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्होंने इस सीजन फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे दूसरे खिलाड़ियों का नाम लिया.
CSK का प्लेऑफ में जाना मुश्किल
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में CSK की टीम फिलहाल 6 मैचों में 1 जीत और 2 अंक के साथ 9वें नंबर पर हैं. उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है. हालांकि वह इस खराब प्रदर्शन के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचना CSK के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं होने वाला है. बता दें, IPL के लीग स्टेज में सभी टीमों 14-14 मैच खेलती हैं, ऐसे में CSK के अभी भी 8 मैच बचे हुए हैं. अगर टीम इन बचे हुए मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करती है तभी सीजन में वापसी कर सकती है. पहले के सीजन में देखा गया है कि औसतन 7 या 8 मैच जीतने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती हैं. इस हिसाब से चेन्नई को बचे हुए 8 मैचों में कम से कम 6 या 7 मैच जीतने होंगे. इसलिए उसका फिलहाल प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है.