Ind vs Ban: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखा जाए तो हाल फिलहाल में दुबई का यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। T20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इसी मैदान पर पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हार मिली थी और वह अपनी ही मेजबानी वाले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया था।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अब माहौल बदल गया है। अब साल दूसरा है और रिपोर्ट की मानें तो दुबई में भारत को मिलने वाली पिच भी नई होगी। दुबई स्टेडियम में दो ऐसी फ्रेश पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल हाल फिलहाल में किसी भी मैच के लिए नहीं किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दुबई की पिच पहले की तरह धीमी नहीं रहेगी। पिचें थोड़ी तेज होंगी, जिससे स्पिनरों को फायदा मिलेगा। अगर स्पिनर थोड़ी तेज गेंद डालता है तो उसके लिए यह पिच स्वर्ग से कम नहीं है।
क्यों स्पिनरों के लिए स्वर्ग बना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम?
अगर यह रिपोर्ट सही है तो यकीन मानिए रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर यहां विकेटों का अंबार लगा सकते हैं। संभव है टीम इंडिया के सिलेक्टरों ने इसी वजह से 5 स्पिनरों को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी मौका है, लेकिन बल्लेबाज अगर नजर जमा ले तो रन भी बनेंगे। इसलिए जो भी टीम गेंदबाजी करेगी उसकी पूरी कोशिश होगी कि सामने वाली टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर अधिक देर तक नहीं टिके।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े रिकॉर्ड
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर हाई स्कोर: 355/5, इंग्लैंड vs पाकिस्तान.
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर: 91/10, नामीबिया vs यूएई.
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे बड़ी जीत (रन): 162 रन, स्कॉटलैंड vs पीएनज.
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे छोटी जीत (रन): 2 रन, साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान.