चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमें आज टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेंगी। ऐसे में जोस बटलर और स्टीव स्मिथ जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड की टीम भारत से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंची है। ऐसे में टीम उस हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता
बेन ड्वारशुइस ने जैमी स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। ड्वारशुइस ने इंग्लैंड को अब तक दोनों झटके दिए हैं। पहले उन्होंने फिल साल्ट को एलेक्स कैरी के हाथों आउट कराया और फिर कैरी ने स्मिथ का कैच भी लपका। स्मिथ 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने छह ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 46 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड को पहला झटका
इंग्लैंड को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा और बेन ड्वारशुइस की गेंद पर फिल साल्ट आउट हो गए। ड्वारशुइस की गेंद पर साल्ट ने शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन एलेक्स कैरी ने 30 गज के घेरे पर खड़े होकर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका। साल्ट छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए।