नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारियां टीम इंडिया के लिए जीत की बुनियाद रख रही है. UAE के खिलाफ 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन जमाने वाले अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ तो सिर्फ 13 गेंदों में ही 31 रन कूट दिए. पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 238.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ऐसा करते हुए अब वो दुनिया के 137 बल्लेबाजों के बीच नंबर 1 बने हैं. T20 क्रिकेट में वो तूफान बनकर ऐसे छाए हैं कि बीते एक साल में अपने नाम का डंका पीट दिया है.
इस मामले में 137 बल्लेबाजों के बीच नंबर 1 बने
अब सवाल है कि अभिषेक शर्मा ने किया क्या है? आखिर कैसे उन्होंने एक साथ 137 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है? तो इन सवालों के जवाब T20 क्रिकेट में उनके बनाए रनों की संख्या और उस दौरान के उनके स्ट्राइक रेट से जुड़े हैं. साल 2024 से अब तक दुनिया भर के 137 बल्लेबाजों ने T20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा उन्हीं बल्लेबाजों के बीच नंबर वन हैं.
बीते 1 साल में 200+ की स्ट्राइक रेट से 1000 प्लस रन बनाने वाले इकलौते
अभिषेक शर्मा नंबर वन रनों के मामले नहीं हैं. बल्कि इस वजह से हैं क्योंकि वो इतने रन 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. बाएं हाथ के ओपनर ने T20 क्रिकेट में 200 प्लस की स्ट्राइक रेट से 1900 से ज्यादा रन बनाए हैं.
एशिया कप 2025 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
एशिया कप 2025 के सबसे सफल बल्लेबाजों की बात करें तो पहले 2 मैचों के बाद यहां अभिषेक शर्मा नंबर 1 हैं. उन्होंने 2 मैचों की 2 पारियों में 39 गेंदों का सामना करते हुए 210 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं. इन दोनों मैचों को मिलाकर अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कुल 6 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. टूर्नामेंट में अब तक अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के साथ अभिषेक शर्मा संयुक्त तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
अभिषेक शर्मा की रखी तेज-तर्रार बुनियाद के दम भारत ने पहले T20 में UAE को 9 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी है.