भारत की जीत पर गौतम गंभीर ने पत्नी को लगा लिया गले, नताशा बोलीं- ऐसे हो गए थे मेरे पति!

0
11

नई दिल्ली : इंग्लैंड में गौतम गंभीर की सिचुएशन पर फिल्म ‘कश्मीर की कली’ का वो गाना याद आता है- ‘दीवाना हुआ पागल, सावन की घटा छाई, ये देख के दिल झूमा, ली प्यार ने अंगड़ाई.’ सावन के महीने में ओवल के मैदान पर जो हुआ उसके बाद भारतीय क्रिकेट के दीवाने गौतम गंभीर ऐसे झूमे मानों पागल हो गए हों. ओवल टेस्ट में पल-पल बदलते हालात के बीच क्रिकेट फैंस के प्यार ने भी खूब अंगड़ाइयां भरी. लेकिन, उस रोमांचक टेस्ट का जिस तरह से अंत हुआ, उसके बाद तो गौतम गंभीर गोद में ही चढ़ गए. पति की खुशी का क्या आलम था, उसका हाल खुद उनकी पत्नी नताशा ने मैच के बाद बताया है.

जब गोद में चढ़ गए गौतम गंभीर

टीम इंडिया की जीत की खुशी में गौतम गंभीर इतने चूर हो गए कि जश्न मनाते हुए गोद में चढ़ गए. हेड कोच गंभीर का ये जश्न ड्रेसिंग रूम में मना, जहां सबके साथ तो झूमे, नाचे और गले मिले ही. लेकिन जैसे ही टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल उनके सामने आए वो सेलिब्रेट करते हुए उनकी गोद में चढ़ गए. मैदान पर सिराज के आखिरी विकेट लेते ही ड्रेसिंग रूम में जश्न का ये माहौल दिखा, जिसका वीडियो भी अब छाया हुआ है.

ओवल की जीत गंभीर के लिए महत्वपूर्ण

गौतम गंभीर के लिए ओवल की जीत, ये खुशी, सीरीज का ड्रॉ होना, सब काफी मायने रखता है. क्योंकि, इससे उनके साथ उनके चाहने वालों का, भारतीय क्रिकेट के फैंस का एक कनेक्शन जुड़ा था. ओवल टेस्ट में मिली जीत गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को मिली बस तीसरी टेस्ट जीत हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक 8 टेस्ट गंवाए हैं. और, शायद यही वजह है कि उनके लिए ओवल जीतना और भी महत्वपूर्ण था.

पत्नी नताशा ने बताया गंभीर का हाल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ओवल टेस्ट जीतने के क्या मायने हैं? क्यों वो खुशी की खुमारी में मॉर्ने मॉर्केल के गोद भी चढ़ गए? इसका पता उनकी पत्नी नताशा के बताए उनके हाल-ए-दिल से भी चलता है. गौतम गंभीर की पत्नी नताशा ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है,जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये उनके भरोसे की जीत है. उनके लिए मैच तब तक खत्म नहीं था, जब तक वो पूरी तरह से खत्म नहीं हो गया.

पत्नी नताशा ने जो बताया उसका अंदाजा ड्रेसिंग रूम वाले वीडियो में गौतम गंभीर के दिखे हाव-भाव से भी अच्छे से चलता है.