गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर किया बड़ा बयान, VIDEO में देखें

0
4

नई दिल्ली: क्या रोहित शर्मा रिटायर हो रहे हैं? क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनकी आखिरी सीरीज बनने जा रही है? क्या रोहित ऑस्ट्रेलिया में ही अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे या खेल लिया? ये वो तमाम सवाल हैं जो इस वक्त हर क्रिकेट फैंस की जहन में चल रहे हैं. लेकिन, इन सवालों के पीछे आखिर सच्चाई क्या है, उसका पता तब चला जब रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में रोहित और गंभीर के अलावा टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की झलक भी दिखती है.

वायरल वीडियो ने रिटायरमेंट से उठाया पर्दा
अब सवाल है कि उस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है? वो वीडियो रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से पर्दा उठाने वाला है. रोहित शर्मा अभी रिटायर हो रहे हैं या बाद में, उस बारे में वीडियो में साफ-साफ जानकारी है. और, उस जानकारी को देने वाले कोई और नहीं खुद हेड कोच गौतम गंभीर हैं.

वीडियो एडिलेड के टीम होटल का जान पड़ता है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच खेलने के बाद वापस होटल में आते दिखते हैं. उसी दौरान होटल की लॉबी में हेड कोच गंभीर आगे-आगे चल रहे रोहित शर्मा को आवाज लगाते हुए कहते हैं कि वो एक फोटो लगा दें. क्योंकि, सबको ऐसा लग रहा था कि ये उनका फेयरवेल मैच था.

रोहित पीछे मुड़कर गौतम गंभीर की इन बातों को सुनते हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान दिखती है. इतना ही नहीं साथ में चल रहे मौजूदा कप्तान गिल भी, हेड कोच गंभीर के वैसा कहने पर मुस्कुराते दिखते हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से नहीं हो रहे रिटायर!
सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद फिलहाल के लिए तो ये जरूर कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से रिटायर नहीं हो रहे. जिस तरह से अपनी फिटनेस कम कर वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. और, जिस तरह की परफॉर्मेन्स उन्होंने एडिलेड वनडे में दी है, उसे देखते हुए वो आगे भी खेलते दिख सकते हैं. वीडियो में गौतम गंभीर की बातों को सुनकर भी ऐसा ही लगता है.