Gerald Coetzee: पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी से ट्राई सीरीज का आगाज हो रहा है. आगामी सीरीज के लिए 5 फरवरी 2025 को दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान किया गया था. जिसमें गेराल्ड कोएट्जी का भी नाम शामिल था. मगर कुछ घंटे बाद ही उनके नाम को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वह ट्राई सीरीज के साथ-साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं.
क्यों बाहर हुए गेराल्ड कोएट्जी?
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए गेराल्ड कोएट्जी के ट्राई सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है. बयान में बताया गया है कि जब कोएट्जी 5 फरवरी सुबह प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे थे. उस दौरान उन्हें पीठ में अकड़न का अनुभव हुआ. जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर ट्राई सीरीज से बाहर कर दिया गया है. यही नहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी उन्हें नहीं चुना जाएगा.
गेराल्ड कोएट्जी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें गेराल्ड कोएट्जी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अबतक कुल चार टेस्ट, 14 वनडे और 10 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की छह पारियों में 23.57 की औसत से 14, वनडे की 14 पारियों में 23.23 की औसत से 31 और T20 की 10 पारियों में 30.25 की औसत से 12 सफलता हाथ लगी है. वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की छह पारियों में 13.4 की औसत से 67, वनडे की सात पारियों में 8.14 की औसत से 57 और T20 की नौ पारियों में 11.57 की औसत से 81 रन बनाए हैं.
इस प्रकार है दक्षिण अफ्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ और काइल वेरिन.