Harshit Rana: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी जगह मिली। जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही कमाल दिखाते हुए कुल तीन विकेट हासिल किए। हर्षित राणा के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं। जिसमें उनको टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। इसमें सबसे खास डेब्यू T20 में रहा जो अब तक फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है। हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले खेली गई T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में अचानक कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। जिसमें वह शिवम दुबे की जगह पर आए थे। इस बदलाव को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों आलोचना भी की थी, जिसपर अब हर्षित राणा का बयान सामने आया है।
हर्षित ने कहा मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता
हर्षित राणा ने कन्कशन सब्सटीट्यूट के मुद्दे पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लोग तो हमेशा बातें करते रहेंगे। मैं इस तरह के मुद्दों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता हूं। मेरा काम मैदान पर अच्छा खेलना है, जिससे टीम के लिए कुछ बेहतर कर सकूं। मैं सिर्फ अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और बाकी बाहर क्या बातें हो रही हैं। इसपर मेरा कोई ध्यान नहीं होता है। वहीं हर्षित ने अपने वनडे डेब्यू मैच में मिले अनुभव को लेकर भी कहा कि ये फॉर्मेट थोड़ा कठिन है क्योंकि आपको 10 ओवर्स की गेंदबाजी में अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना होता है। हालांकि आप लगातार अच्छी प्रैक्टिस से इसे बेहतर संभाल सकते हैं।
डेब्यू मैच में ही बना दिया खास रिकॉर्ड
भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए हर्षित राणा अब पहले टीम इंडिया के गेंदबाज बन गए हैं। जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट पारी में हासिल किए हैं। हर्षित ने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में जहां 4 विकेट हासिल किए हैं। तो वहीं एक-एक वनडे और T20 मैच में वह 3-3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलना है। जिसमें हर्षित को जसप्रीत बुमराह के बैकअप के तौर पर रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल किया गया है।