क्रिकेट | रोहित शर्मा को एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिली है. दाएं हाथ का ये ओपनर एक बार फिर नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गया है. रोहित शर्मा पिछले हफ्ते इस रैंकिंग से हट गए थे. न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल ने उन्हें पछाड़ दिया था. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर रहने के कारण, मिचेल फिर दूसरे नंबर पर खिसक गए. रोहित शर्मा 781 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर हैं. जबकि मिचेल अब 766 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित और मिचेल के बीच ये अंतर और ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि ये खिलाड़ी 30 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलता नजर आएगा. रोहित ने अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो वो और लंबे समय तक नंबर 1 पोजिशन पर बरकरार रह सकते हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बात करें तो जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने सैम अय्यूब को पछाड़ दिया है |
रोहित शर्मा हैं अच्छी फॉर्म में
अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा का बल्ला रंग में भी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उस सीरीज में रोहित के बल्ले से शतक और अर्धशतक निकला था. बता दें रोहित ने सिडनी वनडे के बाद से कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है इसलिए रोहित के लिए रांची वनडे से ही अच्छा प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं होगा. रोहित ने खुद को तैयार करने के लिए मुंबई इंडियंस के फिजियोथेरेपिस्ट अमित दुबे की सेवाएं ली हैं |
रोहित का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं
बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. ये खिलाड़ी इस टीम के खिलाफ 26 वनडे में महज 33.58 की औसत से 806 रन ही बना पाया है, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि भारतीय सरजमीं पर रोहित का रिकॉर्ड कमाल है. भारत में रोहित 93 वनडे पारियों में 57.25 की औसत से 4867 रन बना चुका है. जिसमें 14 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं |









